न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल ने कप्तान मिशेल सैंटनर को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर
रांची के जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मुकाबले में भारत को 21 रनों से हराया. कप्तान मिशेल सैंटनर ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाये. उन्होंने शुभमन गिल और दीपक हुड्डा को आउट किया. उनकी टीम के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल ने उन्हें दुनिया का बेस्ट स्पिनर करार दिया है.
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल का मानना है कि टी20 टीम के कप्तान मिशेल सैंटनर इस समय सफेद गेंद के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. रांची के जेएससीए स्टेडियम में पहले टी20 मुकाबले में सैंटनर ने चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट चटकाये. भारत को इस मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सैंटनर ने तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक ओवर मेडन फेंका, जिससे भारत की रन गति पर ब्रेक लगा.
सैंटनर ने शुभमन गिल को किया आउट
मिशेल सैंटनर ने शुभमन गिल जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज को आउट करने के बाद दीपक हुड्डा का भी विकेट लिया. हालांकि शुरुआती मुकाबले में सैंटनर बल्ले को कोई खास कमाल नहीं दिखा पाये और पांच गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए. डेरिल मिशेल को 30 गेंद में नाबाद 50 रन की पारी खेलने के लिये प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि सैंटनर इस समय सफेद गेंद के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं.
Also Read: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा MS Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 47 रनों की तूफानी पारी
स्पिनरों को पिच से मिली मदद
डेरिल मिशेल ने आगे कहा कि सैंटनर अपनी काबिलियत साबित करता रहा है. यह उसका विशेष स्पैल था जिसने हमें जीत की स्थिति में पहुंचाया. वह यह लंबे समय से करता आ रहा है, हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारी टीम में है. स्पिनरों के लिये मददगार रांची की पिच पर न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने पांच विकेट झटके. इस पर उन्होंने कहा कि स्पिनरों से निश्चित रूप से क्रीज पर काफी परेशानी हो रही थी.
वॉशिंगटन सुंदर का अर्धशतक बेकार
हालांकि 28 गेंद पर 50 रन बनाने वाले भारतीय ऑलराउंडर इस बात को नहीं मानते कि स्पिनरों को पिच से मदद मिली, इसकी वजह से भारत हारा. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक मैच की बात है. उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि हमें किसी विभाग में सुधार की जरूरत है. अगर तेज शुरुआत मिली होती तो स्थिति कुछ और होती. शीर्ष क्रम में बदलाव के सवाल पर सुंदर ने कहा कि वे केवल एक मैच में नहीं चले, उन्होंने काफी रन बनाये हैं.
पीटीआई भाषा इनपुट के साथ