13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिताली राज लेकर आईं थी भारतीय क्रिकेट जगत में भूचाल, रमेश पवार के इस कमेंट के बाद चली गयी थी कोच की कुर्सी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज कोच रमेश पवार के बीत विवाद साल 2018 में हुआ था.

पूर्व भारतीय स्पिनर रमेश पवार (Ramesh Powar) एक बार फिर महिला टीम के कोच पद की जिम्मेदारी निभाएंगे. पवार को गुरुवार को डब्ल्यूवी रमन की जगह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. इस पद के लिए 35 लोगों ने आवेदन दिया था लेकिन अंत में पवार का चयन हुआ. बता दें कि पवार इससे पहले भी टीम के साथ यह भूमिका निभा चुके है. उन्हें हालांकि 2018 टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया की सीनियर खिलाड़ी मिताली राज के साथ विवाद के बाद निलंबित कर दिया गया था. आइए जानते हैं क्या थी वह पूरी घटना…

मिताली राज और पवार के बीच हुआ था विवाद 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज कोच रमेश पवार के बीत विवाद साल 2018 में हुआ था. मिताली राज को 2018 में खेले गए महिला वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल से बाहर कर दिया गया था और उस मैच को टीम हार गयी थी. जबकि मिताली उस समय शानदार फॉर्म में थी. मिताली ने कोच पवार पर टी20 टीम से इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कपसेमीफाइनल से उन्हें बाहर करने का आरोप लगाया था. मिताली राज ने बताया कि वेस्टइंडीज पहुंचते ही उनके और कोच रमेश पोवार के बीच विवाद शुरू हो गया था.

Also Read: पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर लगाए गंभीर आरोप, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ को लिखा पत्र
रमेश पवार की चली गयी थी कुर्सी

मिताली के मुताबिक, नेट्स पर जब दूसरे अभ्यास कर रहे होते तो कोच मौजूद रहते, लेकिन जैसे ही वे बल्लेबाजी के लिए जातीं, पवार वहां से चले जाते थे. पवार ने तब इसके जवाब में कहा था, ‘मिताली काफी नखरे दिखाती हैं और टीम में विवाद पैदा करती हैं.’पवार ने ये भी कहा था कि मिताली अपनी जिम्मेदारी नहीं समझती थीं. वे टीम प्लान का भी पालन नहीं करती थीं। वे निजी उपलब्धियों के लिए खेल रही हैं. हालांकि तब रमेश पवार को विवाद बढ़ने के बाद अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें