भारतीय महिला टीम की टेस्ट और वनडे क्रिकेट की कप्तान मिताली राज आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. ज ही के दिन यानी कि 3 दिसंबर 1982 को मिताली का जन्म हुआ था.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के नाम ढेरों रिकॉर्ड हैं. उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर भी कहा जाता है. वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 20 हजार रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं.
बता दें कि मिताली के बचपन का प्यार क्रिकेट नहीं है. मिताली राज बचपन से ही डांसर बनना चाहती थीं. वह भरतनाट्यम की ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं, लेकिन उनकी किस्मत में क्रिकेट में ही लिखी थी. मिताली के बडे़ भाई भी क्रिकेटर हैं.
बाता दें कि मिताली राज 38 साल की हो चुकी हैं लेकिन अबतक उन्होंने शादी नहीं की. एक बार मीडिया बातचीत में जब मिताली से पूछा गया था कि क्या आपको कभी शादी का ख्याल नहीं आया तो मिताली ने इसका जवाब बहुत ही मजाकिया अंदाज में दिया था.
शादी के बारे में पुछे गये सवाल पर मिताली ने कहा था मैं जब बहुत छोटी थी तो इसका ख्याल आया था. लेकिन अब मैं जब शादीशुदा लोगों को देखती हूं तो मेरा शादी करने का मन नहीं होता. उन्होंने आगे हंसते हुए कहा था कि लगता है कि सिंगल रहना ही बेहतर है.
अगर रिकॉर्ड की बात करे तो मिताली के आस-पास भी कोई महिला क्रिकेटर नहीं दिखती. मिताली पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट में 7 शतक दर्ज हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में 2364 रन बनाए हैं.