15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिताली राज ने वनडे में रचा इतिहास, 7 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनी

Mithali Raj created history in ODI, first woman cricketer in the world, score 7 thousand runs, India vs South Africa, ODI Series, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज मिताली राज ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच डाला है. मिताली वनडे में 7000 रन पूरे करने वाली पहली क्रिकेटर बन गयी हैं.

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने वनडे में पूरे किये 7000 हजार रन

  • वनडे में 7 हजार रन बनाने वाली मिताली राज दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर

  • मिताली सभी प्रारूपों में 10000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) की स्टार बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj created history in ODI) ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच डाला है. मिताली वनडे में 7000 रन पूरे करने वाली पहली क्रिकेटर बन गयी हैं.

भारतीय कप्तान मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चल रही शृंखला के चौथे एकदिवसीय के दौरान अपने 213वें मैच में सात हजार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मिताली की उपलब्धि पर ट्वीट किया, मैग्नीफिसेंट मिताली.

Also Read: दूसरी बार पिता बनने वाला है टीम इंडिया का यह दिग्गज खिलाड़ी, पत्नी ने फोटो शेयर कर दी जानकारी

टीम इंडिया की एकदिवसीय कप्तान 7000 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी. क्या शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी. वर्ष 1999 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाली 38 साल की मिताली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2016 में अलविदा कहने वाली इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स 5992 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. मिताली ने चौथे वनडे में तेज गेंदबाज टुमी शेखुखुने की गेंद पर आउट होने से पहले 71 गेंद में 45 रन की पारी खेली.

Also Read: Road Safety World Series 2021: भारत ने साउथ अफ्रीका को 56 रन से हराया, सचिन और युवराज की धुआंधार पारी

उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जड़े. शुक्रवार को तीसरे वनडे के दौरान मिताली सभी प्रारूपों में 10000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली भारतीय और कुल दूसरी महिला क्रिकेटर बनी थी.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें