13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WATCH: आंद्रे रसेल के छक्के से घायल हुआ नन्हा फैन, फिर मैच के बाद विस्फोटक बल्लेबाज ने ऐसे जीता सबका दिल

अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. इस लीग में आंद्र रसेल के शॉट पर स्टेडियम में बैठा एक नन्हा फैन घायल हो गया. मैच के बाद रसेल ने नन्हे फैन से मुलाकात भी की.

अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. इस लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस लीग में वर्ल्ड के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले आंद्रे रसेल लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं. इस लीग में गुरुवार को लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले के दौरान नाइट राइडर्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए रसेल ने एक ऐसा छक्का लगाया जो सीधा स्टैंड में मैच देख रहे नन्हे फैन को लग गई और वह चोटिल हो गया. रसेल ने इस घटना के बाद मैच के बाच नन्हे फैन से मुलाकात की.

रसेल ने जीता नन्हे फैन का दिल

लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच मुकाबला मॉरिसविले के चर्च स्ट्रीट पार्क में खेला गया था. इस मैच के दौरान आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और 37 गेंदों पर 37 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के लगाकर 70 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 189.19 का रहा. रसेल द्वारा लगाए गए इन 6 छक्कों में एक सिक्स स्टेडियम में बैठ नन्हे फैन के सिर पर जा लगी और वह घायल हो गया.

रसेल ने मैच के बाद अपने इसी नन्हे फैन से मुलाकात की और उसका दिल जीत लिया. रसेल के इस दरियादिली का वीडियो लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किया है. इस वीडियो में पहले आंद्र रसेल द्वारा लॉन्ग ऑफ पर मारा गया वो छक्का दिखाया गया. वहीं बाद में वीडियो में रसेल नन्हे फैन से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. रसेल ने बच्चे से मुलाकात कर उसे गले लगाया औऱ उसकी चोट को भी देखा, रसेल और बच्चे की मुलाकात के दौरान नन्हे फैन के पिता भी साथ नजर आएं .

Also Read: IND vs WI: टेस्ट में रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे

नन्हे फैन को रसेल ने दिया ऑटोग्रॉफ

आंद्र रसेल ने बच्चे से मुलाकात कर उसके कैप और बैट पर ऑटोग्रॉफ दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट कर अपने-अपने रिएक्शन दिए. फैंस ने रसेल की भावना की तारीफ की है. एक फैन ने लिखा कि यह वीडियो एक क्रिकेटर और फैंस के बीच परिवार जैसे रिश्ते को दिखाता है. इस वीडियो में बच्चा रसेल से मिलकर काफी खुश नजर आया. उसकी खुशी भी वीडियो में साफतौर पर नजर आई.

गौरतलब है कि रसेल के इस तूफानी पारी के बाद भी लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की टीम वाशिंगटन फ्रीडम को हरा नहीं पाई थी. नाइट राइडर्स ने रसेल की पारी के दमपर 20 ओवर्स में 175 रन बनाए थे. जिसके जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने यह लक्ष्य 18.1 ओवर्स में हासिल कर लिया.

सिर्फ 1 मैच जीत पाई है नाइट राइडर्स

मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स ने अबतक 5 मुकाबले खेले हैं. इन पांच मैचों में टीम ने सिर्फ एक मुकाबला अपने नाम किया है. नाइट राइडर्स की टीम ने पहली जीत अपने पिछले मुकाबले में हासिल की थी. टीम ने अपने पिछले मैच में सिएटल ओरकास को 2 विकेट से हराया था. इस मुकाबले में सिएटेल ओरकास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 170 रन बनाए. जिसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम ने यह लक्ष्य 19.1 ओवर्स में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मुकाबले में नाइट राइडर्स की ओर से राइली रूसो ने 78 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. रूसो के अलावा इस मैच में आंद्रे रसेल ने 37 रन की पारी खेली थी.

नाइट राइडर्स की टीम मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में क्वालीफायर तक नहीं पहुंच पाई. टीम के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा. हालांकि फैंस को अब पूरी उम्मीद है कि नाइट राइडर्स की टीम अगले सीजन धमाकेदार अंदाज में वापसी करेगी.

Also Read: IND vs WI: दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन की वीडियो हुआ वायरल, देखें यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें