12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s T20 World Cup : PM मोदी को उम्‍मीद, टी20 वर्ल्‍ड कप में नीले रंग से रंग जाएगा MCG ग्राउंड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उम्मीद जतायी कि भारतीय महिला टीम रविवार को जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर उतरेगी तो स्टेडियम नीले रंग (भारतीय टीम की जर्सी) से पटा रहेगा.

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मौरिसन के ट्वीट के जवाब में यह बात कही. मौरिसन ने मोदी को टैग करके ट्वीट किया, ‘‘ मोदी, मेलबर्न में कल महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में आस्ट्रेलिया का भारत से मुकाबला होगा.

एमसीजी में बड़ी सख्ंया में दर्शकों के बीच दो शानदार टीमें होगी. यह एक बड़ा मौका है और दोनों टीमों के बीच एक शानदार मैच होने जा रहा है. हर तरफ आस्ट्रेलिया का जलवा होगा.

आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को जवाब देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ मौरिसन, टी20 विश्वकप के फाइनल में भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता. भारतीय महिला टीम और आस्ट्रेलियाई महिला टीम को शुभकामनाएं. महिला दिवस की बधाई.

मोदी ने कहा, ‘‘ अच्छा खेलने वाली टीम जीते. नीले पहाड़ की तरह, एमसीजी भी कल नीले रंग से रंगा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें