17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mohammad Amaan: 16 की उम्र में माता-पिता को खोया, छोटी उम्र में परिवार की जिम्मेदारी, ऐसी है इस क्रिकेटर के संघर्ष की कहानी

Mohammad Amaan: भारतीय अेडर-19 टीम के कप्तान मोहम्मद अमान यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने काफी कम उम्र में ही बहुत संघर्ष झेला है. 16 साल की उम्र में अपने माता-पिता को गंवा दिया परिवार की जिम्मेदारी उठाई.

Mohammad Amaan: भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान मोहम्मद अमान ने जापान के खिलाफ एशिया कप के मैच में शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. 18 साल के अमान आज सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं, लेकिन उन्होंने इतनी कम उम्र में ही काफी संघर्ष किया है. उन्होंने 16 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया. दो छोटे भाई और एक बहन की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ पड़ी. इस जिम्मेदारी को निभाते हुए अमान ने क्रिकेट खेलना जारी रखा. पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में वह टीम के स्टैंडबाय खिलाड़ी थे, लेकिन उनकी प्रतिभा ने उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बना दिया.

Mohammad Amaan: बीसीसीआई ने दिया साथ

अपने संघर्ष के बारे में बात करते उन्होंने पत्रिका से कहा कि सहारनपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उनके करियर को नया आयाम दिया. अमान ने कहा, “माता-पिता के गुजर जाने के बाद मैं क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोच रहा था, लेकिन सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मेरा साथ दिया और हरसंभव मदद की. इसी वजह से मैं आज इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं.”

Mohammad Amaan: 7 नंबर जर्सी वाला कप्तान, शतक के साथ खड़ा कर दिया रनों का पहाड़

Mohammad Amaan: 2020 में मां और 2023 में पिता को खोया

अपने माता-पिता के बारे में बात करते हुए अमान ने बताया कि उनकी मां कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. उनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में ट्रक ड्राइवर का काम करते थे. 2019 में एक एक्सिडेंट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. चोट के कारण उनको अपनी नौकरी गंवानी पड़ी और पिछले साल उनका निधन हो गया. अमान ने कहा कि वह इस दोहरे झटके से पूरी तरह टूट चुके थे, बहन और भाइयों की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी, इसलिए क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था.

Mohammad Amaan: क्रिकेट से ही होती है कमाई

अमन ने कहा, “मेरे पास कोई नौकरी नहीं है. मैं क्रिकेट खेलकर पैसे कमाता हूं, जिससे मैं अपने दो छोटे भाइयों और एक बहन की परवरिश हो पाती है. पिछले साल मैं अंडर-19 विश्व कप टीम का स्टैंडबाय खिलाड़ी था, जिससे मेरी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ.” उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता बहुत पढ़े-लिखे नहीं थे और वे नहीं चाहते थे कि मैं क्रिकेट खेलूं. जब मैंने स्थानीय टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया, तो लोगों ने उन्हें मुझे खेलने देने के लिए मना लिया. मुझे अफसोस है कि वे आज मुझे क्रिकेट खेलता देखने के लिए जीवित नहीं हैं.”

Mohammad Amaan: सहारपुर के रहने वाले हैं अमान

मोहम्मद अमान मूल रूप से सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं. सोमवार को अंडर-19 एशिया कप में जापान के खिलाफ अमान ने 122 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने जापान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अमान ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. उन्होंने 118 गेंद पर 7 चौके लगाए. अमान की इस बड़ी पारी के दम पर टीम इंडिया ने जापान के सामने 340 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. पहले मैच में भारत पाकिस्तान से हार गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें