Mohammad Amaan: अंडर 19 एशिया कप में भारत और जापान के मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अमान ने शतक जड़ दिया है. अमान ने कप्तान की भूमिका बखूबी निभाते हुए 118 गेंद में 122 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में भरपूर धैर्य दिखाया. अमान ने 106 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. भारत ने कप्तान के शतक की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए.
भारतीय टीम ने ओपनर आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की तेज तर्रार पारी की बदौलत 7.2 ओवर में ही 65 रन बना लिए. वैभव सूर्यवंशी 23 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए. उनके बाद आयुष म्हात्रे भी 54 रन बनाकर 81 के स्कोर पर आउट हो गए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान मोहम्मद अमान ने एक छोर पर टीम की पारी को संभाले रखा. भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए, लेकिन अमान ने दबाव नहीं आने दिया. उन्होंने काफी धीमी पारी खेली. अपनी 122 रन की पारी में केवल 7 चौके लगाए. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए आंद्रे सिद्धार्थ के साथ 58 रन, चौथे विकेट के लिए केपी कार्तिकेय के साथ 122 रन और सातवें विकेट के लिए हार्दिक राज के साथ 50 रन की साझेदारी की.
मोहम्मद अमान की इस मैच में जर्सी नंबर 7 थी. उनकी इस पारी ने 7 नंबर की जर्सी वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. जिन्होंने लंबे समय तक इस नंबर वाली जर्सी पहनकर भारतीय सीनियर टीम को लीड किया था. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में पहला मैच पाकिस्तान से खेली थी, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस मैच में मेन इन ब्लू जूनियर ने वापसी करते हुए शानदार खेल दिखाया. भारत के 339 रनों में केपी कार्तिकेय ने 57 तो आंद्रे सिद्धार्थ ने 35 रनों का योगदान दिया. पारी के अंत में हार्दिक राज ने भी महत्वपूर्ण 25 रन बनाए.
इस मैच के लिए दोनों टीमें
भारत: मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, निखिल कुमार, केपी कार्तिकेय, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), हार्दिक राज, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा
जापान: कोजी हार्डग्रेव अबे (कप्तान) आदित्य फड़के, निहार परमार, , काजुमा काटो-स्टैफोर्ड, चार्ल्स हिंज, ह्यूगो केली, टिमोथी मूर, किफर यामामोटो-लेक, डैनियल पैनकहर्स्ट (विकेटकीपर), आरव तिवारी, मैक्स योनेकावा लिन