टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन इन दिनों अपनी पुरानी यादों में खोये हुए हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर के सुनहरे पन्नों को पलटकर देखना शुरू किया है. जिसमें उन्हें एक ऐसी तसवीर मिली है, जिसे वो अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकते.
दरअसल टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल अजहरुद्दीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पुरानी तसवीर शेयर की है, जिसमें वो टीम इंडिया की जर्सी पहने अपने लक्की बल्ले को निहार रहे हैं.
Also Read: WTC 2021 Final में धौनी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली, न्यूजीलैंड को हराते ही रच देंगे इतिहास
अजहर ने उस तसवीर को शेयर करते हुए अपने फैन्स को ये भी बताया कि उनका ये बल्ला लक्की क्यों है. दरअसल अजहर ने उसी बल्ले से अपने टेस्ट कैरियर का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. शुरुआती तीन टेस्ट में लगातार शतक का रिकॉर्ड अजहर ने इसी बल्ले से बनाया.
With this bat, I made a world record of three consecutive hundreds in my first three tests against England in 84-85.
In a season I scored more than 800 runs with this very bat, chosen by my grandfather. #FondMemories pic.twitter.com/ci8dkc5tzz— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) May 22, 2021
अजहरुद्दीन के उस रिकॉर्ड को अब तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. उन्होंने तसवीर शेयर करते हुए लिखा, मैंने इसी बल्ले से टेस्ट डेब्यू में लगातार तीन टेस्ट शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड 1984-85 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. उन्होंने आगे बताया कि उस सीरीज में उन्होंने इसी बल्ले से 800 से अधिक रन भी बनाये.
अजहर को उनके दादा जी ने दिया था गिफ्ट
अजहर ने ट्वीट कर यह भी बताया कि उनके इस लक्की बल्ले को उनके दादा जी ने गिफ्ट किया था.
गौरतलब है कि अजहर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. जो की 31 दिसंबर 1984 से 5 जनवरी 1985 के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था. अपने डेब्यू मैच में ही अजहर ने 110 रन की शतकीय पारी खेली थी. उसके बाद चेन्नई में चौथे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 48 और दूसरी पारी में 105 रन की शतकीय पारी खेली. फिर कानपुर में पांचवें टेस्ट में उन्होंने 122 रन की शतकीय पारी खेली और दूसरी पारी में नाबाद 54 रन बनाये.
अजहर का क्रिकेट कैरियर
अजहर ने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 22 शतक और 21 अर्धशतक की मदद से 6215 रन बनाये. जबकि वनडे में 7 शतक और 58 अर्धशतक की मदद से 9378 रन बनाये.
Posted By – Arbind Kumar Mishra