सेलेक्टर्स के नंबर काटूंगा…, इंडियन चैंपियंस ट्रॉफी टीम पर कैफ ने जताई हैरानगी, बोले हार्दिक का बैकअप कौन? 

Mohammad Kaif: भारत की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा शनिवार को कर दी गई. भारत ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान जब से किया है, कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम संयोजन पर सवाल उठाए हैं. अब मोहम्मद कैफ ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि आलराउंडर के रूप में हार्दिक का बैकअप कौन है?

By Anant Narayan Shukla | January 20, 2025 9:04 AM

Mohammad Kaif: भारत की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा शनिवार 18 जनवरी को कर दी गई. टीम की घोषणा के लिए अजीत अगरकर के साथ कप्तान रोहित शर्मा आए. भारतीय टीम ने अपने 15 सदस्यीय सक्वॉड का ऐलान किया तो उसमें शमी और कुलदीप समेत श्रेयस अय्यर की वापसी हुई. लेकिन संजू सैमसन और करुण नायर को मौका नहीं दिया गया. कई पूर्व खिलाड़ियों ने इसको लेकर आवाज उठाई. इसके साथ ही भारत ने गेंदबाजी में भी चोटिल जसप्रीत बुमराह को भी रखा है. भारतीय टीम ने स्पिनर के रूप में अक्षर और वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह दी है. लेकिन आलराउंडर वाली पोजीशन पर केवल हार्दिक पांड्या हैं. अब मोहम्मद कैफ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं सेलेक्टर्स के नंबर यहीं पर काटूंगा. 

मोहम्मद कैफ ने अपने निजी यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “हार्दिक पांड्या का बैकअप के लिए नितीश रेड्डी थे उनका नाम नहीं आया वहां बहुत बड़ी एक कमजोरी है. हार्दिक को चोट बहुत जल्दी लग जाती है. हार्दिक विश्वकप में चोटिल हो गए थे तो हमारी बैलेंस ऊपर नीचे हो गयी थी. स्पिनर तो बहुत सारे आल राउंडर हैं, लेकिन जो काम हार्दिक करते हैं, बैटिंग के साथ फ़ास्ट बॉलिंग वैसा प्लेयर हमारे पास नहीं है. पूरे हिंदुस्तान में 1.4 बिलियन की आबादी है पर हम आल राउंडर्स बना नहीं पाते हैं, वो हमारी कमजोरी है. इतिहास गवाह है. हमारे पास हार्दिक के जैसे तेज गेंदबाज का बैकअप नीतीश रेड्डी हो सकते थे. तो वहां में नंबर काटूँगा सेलेक्टर्स के वहां पर गलती हुई. आप पंत और जायसवाल को ले गए उनकी जगह रेड्डी को रखना चाहिए था.” 

रोहित विराट और स्पिन भारत की स्ट्रेंथ

इसके साथ ही कैफ ने अपने एक्स एकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कहा भारत की ताकत रोहित-विराट और स्पिन अटैक हैं. लेकिन हार्दिक का बैकअप कौन? हम शायद सिराज को बहुत मिस करेंगे. भारत ने पिछले 3 सालों में 62 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिसमें हार्दिक ने केवल 23 मैच खेले हैं. जबकि नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मध्यक्रम में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 5 मैचों में 37.25 की औसत से 298 रन बनाए, जो भारत की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनक मेलबर्न टेस्ट में खेली गई 114 रन की पारी ने इतिहास रच दिया. इसके साथ ही नीतीश ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 5 विकेट भी चटकाए. रेड्डी को एकदिवसीय मैचों में डेब्यू के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है.

तेज गेंदबाज के रूप में नीतीश बेहतर आलराउंडर हो सकते हैं

नीतीश मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं. मोहम्मद कैफ का इशारा इसी ओर था, कि हमारे पास तेज गति के आलराउंडर नहीं हैं. भारतीय क्रिकेट इतिहास में हार्दिक को दूसरा कपिल देव माना जा रहा था, लेकिन भारत ने उनके बैकअप के रूप में किसी खिलाड़ी को नहीं रखा है. हालांकि रेड्डी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम में मौका दिया गया है. इस सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी से कोलकाता में खेला जाएगा. 

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना अभियान 20 फरवरी से शुरू करेगी. भारत का पहला मैच बांग्लादेश से होगा. दूसरा एकदिवसीय मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा जबकि तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेला जाएगा. भारत ने इस दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा को तो उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया है. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

नीरज चोपड़ा की दुल्हन बनीं हिमानी मोर, जानें कौन है यह टेनिस प्लेयर जिसने चुराया स्टार खिलाड़ी का दिल

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा विराट कोहली और रोहित शर्मा के भाग्य का फैसला, अगरकर ने बताया

Next Article

Exit mobile version