Legends League Cricket 2023, Mohammad Kaif Stunning Catches: कतर की राजधानी दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का खेला जा रहा है. इस लीग की दीवानगी फैंस पर सिर चढ़कर बोल रहा है. शनिवार को इस लीग में एलिमिटेर 2 का मुकाबला खेला गया. इस मैच में एशिया लायंस ने इंडिया महाराजा को हराकर लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं मैच में इंडिया महाराज के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का जादू फील्डिंग के दौरान फैंस को एक बार फिर देखने को मिला. कैफ न इस मुकाबले में एशिया लायंस के बल्लेबाज उपुल थरंगा और मोहम्मद हफीज का डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा. अब कैफ के इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शनिवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एशिया लायंस और इंडिया महाराज के बीच मुकाबले में मोहम्मद कैफ ने अपने फील्डिंग से फैंस को अपना दिवाना बना लिया. उन्होंने इस मैच में तीन कैच पकड़े हालांकि उपुल थरंगा और मोहम्मद हफीज का कैच काफी शानदार रहा. उन्होंने यह दोनों कैच शानदार डाइव लगाकर पकड़ा. कैफ ने थरंगा का कैच प्रज्ञान ओझा की गेंद पर पकड़ा. वहीं हफीज का कैच उन्होंने बाउंड्री से दौड़ लगाते हुए डाइव लगाकर प्रवीण तांबे की गेंद पर पकड़ा. लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने कैफ के इन शानदार कैच के वीडियो को ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर भी किया है.
Kaif-nomical Catch! 🔥@MohammadKaif @IndMaharajasLLC #LegendsLeagueCricket #SkyexchnetLLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain #IMvsAL pic.twitter.com/0S7yMBgh2U
— Legends League Cricket (@llct20) March 18, 2023
Kaif-o-mania! 💥@MohammadKaif @IndMaharajasLLC #LegendsLeagueCricket #SkyexchnetLLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain #IMvsAL pic.twitter.com/w0lLMElyGf
— Legends League Cricket (@llct20) March 18, 2023
आपको बता दें कि दोहा में खेले जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दो फाइनलिस्ट पक्के हो गए हैं. इस लीग का खिताबी भिड़ंत एशिया लायंस और वर्ल्ड जाएंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच 20 मार्च को खेला जाएगा. दरअसल, शनिवार को इस लीग का दूसरा एलिमिनेटर एशिया लायंस और इंडिया महाराजा के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए एशिया लायंस ने 191 रन बनाएं. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिजा महाराज की टीम पूरी तरह से बिखर गई और 106 रनों पर आलआउट हो गई. वहीं मैच जीतकर एशिया लायंस फाइनल में पहुंच गई है.
Also Read: Watch: रोहित शर्मा ने गुलाब देकर एयरपोर्ट पर फैन को ‘शादी’ के लिए किया प्रपोज, वीडियो वायरल