Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को अपने देश का सफेद गेंद का कप्तान नियुक्त किया है. इससे ठीक पहले बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे सफेद गेंद सीरीज के लिए टीम की घोषणा की थी, लेकिन टीम कप्तानों के बिना घोषित की गई थी. मोहम्मद रिजवान को रविवार को व्हाइट-बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. रिजवान स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की जगह लेंगे, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था.
Mohammad Rizwan: पहली बार कप्तान बने हैं रिजवान
मोहम्मद रिजवान का पाकिस्तान कप्तान के रूप में पहला काम 4 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में होगी. पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत मेलबर्न (4 नवंबर), एडिलेड (8 नवंबर) और पर्थ (10 नवंबर) में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ करेगा. इसके बाद ब्रिस्बेन (14 नवंबर), सिडनी (16 नवंबर) और होबार्ट (18 नवंबर) में तीन ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे. सलमान आगा को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया.
PCB Chairman Mohsin Naqvi's opening statement at today’s press conference as Mohammad Rizwan is announced Pakistan's white-ball captain and Salman Ali Agha to serve as vice-captain.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 27, 2024
Full press conference ➡️ https://t.co/OlvdOqtX0R pic.twitter.com/tf8OvAXZgy
Mohammed Shami ने बीसीसीआई को बोला ‘Sorry’, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं हुआ टीम में चयन
PAK vs AUS: पाकिस्तान ने बिना कप्तानों वाली टीम का किया ऐलान, बाबर आजम की वापसी
Mohammad Rizwan: वर्ल्ड कप में बाबर हुए थे नाकाम
ऑलराउंडर आमिर जमाल और अराफात मिन्हास, स्पिनर फैजल अकरम, विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह और बल्लेबाज इरफान खान और सैम अयूब को पहली बार वनडे के लिए चुना गया है. इसी तरह, ऑलराउंडर जहानदाद खान और सलमान आगा को पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए चुना गया है. 2019 में पहली बार सीमित ओवरों की टीम के कप्तान नियुक्त किए गए बाबर आजम ने पिछले साल भारत में एकदिवसीय विश्व कप के पहले दौर में पाकिस्तान की बुरी हार के बाद पद छोड़ दिया था. हालांकि, मार्च में अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी-20 विश्व कप से पहले उन्हें दूसरी बार फिर से नियुक्त किया गया, जहां पाकिस्तान फिर से पहले दौर में ही बाहर हो गया, जिससे उन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया.
Mohammad Rizwan: पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीमें
वनडे टीम : आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान आगा, शाहीन शाह अफरीदी.
टी20 टीम : अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, उस्मान खान.
Mohammad Rizwan: जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की टीमें
वनडे टीम : आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान, सईम अयूब, सलमान आगा, शाहनवाज दहानी, तैयब ताहिर.
टी20 टीम : अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान आगा, सुफियान मोकिम, तैयब ताहिर, उस्मान खान.