16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद रिजवान ने अपना आईसीसी टी-20 क्रिकेटर ऑफ 2021 अवॉर्ड फैन्स और टीम के साथियों को किया समर्पित

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को टी-20 इंटरनेशनल के लिए क्रिकेटर ऑफ द इयर 2021 का अवॉर्ड मिला है. उन्होंने इस अवॉर्ड को अपने फैन्स और साथियों को समर्पित किया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अवॉर्ड से आगे के लिए कुछ और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है.

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने रविवार को कहा कि 2021 के आईसीसी मेन्स टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर का खिताब उन्हें 2022 में और भी बेहतर करने की प्रेरणा देता है. रिजवान को रविवार को आईसीसी मेन्स टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. उन्होंने अपना पुरस्कार अपने साथियों और प्रशंसकों को समर्पित किया है.

फैन्स को कहा शुक्रिया

मोहम्मद रिजवान ने कहा कि 2021 मेरे लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक असाधारण वर्ष था और मैं अपने सभी सहयोगियों और साथियों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे आईसीसी मेन्स टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में वोट किया. मोहम्मद रिजवान ने कहा कि यह पुरस्कार मुझे और भी बेहतर करने के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन देता है. उम्मीद है हम 2022 में और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

Also Read: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज, 2021 में टी-20 में किया कमाल
कोचिंग स्टाफ को दिया धन्यवाद

मोहम्मद रिजवान ने कहा कि मैं अपने सभी साथियों और कोचिंग स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे पाकिस्तान की सफलताओं में योगदान करने के लिए पर्याप्त तैयारी और प्रशिक्षण देकर पूरे साल मेरी मदद की. चूंकि क्रिकेट एक टीम का खेल है. मैं इस पुरस्कार को अपने साथियों और प्रशंसकों को समर्पित करना चाहता हूं. टी-20 में रिजवान का प्रदर्शन 2021 में शानदार रहा है.

रिजवान ने 29 मैच में बनाए 1326 रन

पाकिस्तान के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2021 में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में राज किया. रिजवान ने केवल 29 मैचों में 1,326 रन बनाए. उन्होंने 73.66 की औसत और 134.89 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए. महिला वर्ग में इंग्लैंड की ऑलराउंडर टैमी ब्यूमोंट को 2021 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में चुना है.

Also Read: PAK vs WI: पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी-20 में किया ऐसा कारनामा जो पहले कोई नहीं कर पाया
इंग्लैंड की ऑलराउंडर टैमी ब्यूमोंट भी प्लेयर ऑफ द ईयर

ब्यूमोंट 2021 में इंग्लैंड की सबसे अधिक रन बनाने वाली और दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी रन बनाने वाली खिलाड़ी थी. उन्होंने इस पुरस्कार के बाद कहा कि आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतना एक बहुत बड़ा विशेषाधिकार है. मैंने पिछले कुछ वर्षों में अपने टी-20 खेल पर अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें