IND vs AUS : सिराज और ठाकुर के धमाकेदार प्रदर्शन पर ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन ने किया ट्वीट, कह दी बड़ी बात
Mohammad Siraj, Shardul Thakur, blazing performance, Lord of cricket, Sachin Tendulkar, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत अपनी दूसरी पारी में बिना विेकेट खोये 4 रन बना लिये हैं और मैच जीतने के लिए 324 रनों की जरूरत है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत अपनी दूसरी पारी में बिना विेकेट खोये 4 रन बना लिये हैं और मैच जीतने के लिए 324 रनों की जरूरत है.
भारत को मैच में वापसी दिलाने का पूरा श्रेय मोहम्मद सिराज के नाम जाता है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लेकर तलहका मचा दिया है. उन्होंने 19 ओवर और एक गेंद में 73 रन देकर पांच मेडन देकर 5 विकेट चटकाये. सिराज का यह दूसरा टेस्ट मैच है और अब तक वो 7 विकेट ले चुके हैं.
वहीं टीम इंडिया को मैच में वापसी कराने में एक और गेंदबाजी की बड़ी भूमिका रही. शार्दुल ठाकुर ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए 19 ओवर में दो मैडन के साथ 61 रन देकर 4 विकेट चटकाये.
अब दोनों ही गेंदबाजों की जमकर तारीफ हो रही है. दोनों ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का भी दिल जीत लिया है. सचिन तेंदुलकर ने दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए ट्वीट किया. मास्टर ब्लास्टर ने सिराज को पहले पांच विकेट के लिए वेलडन कहा, तो शार्दुल ठाकुर के ऑलराउंडर प्रदर्शन की तारीफ करते हुए लिखा, आपके महत्वपूर्ण हरफनमौला प्रदर्शन के कारण टेस्ट को दिलचस्प बना दिया है. उन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट को अब भी जीवंत माना है.
Well done Mohd. Siraj on your 1st fifer and @imShard on your important all round performance which has kept the Test rather interesting so far and more importantly, the Test series alive. #AUSvIND pic.twitter.com/tXmLP2c9FN
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 18, 2021
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज और शारदुल ठाकुर की उम्दा गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को चौथे क्रिकेट टेस्ट के वर्षाबाधित चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 294 रन पर आउट करने के बाद भारत को आखिरी दिन जीत के लिये 324 रन बनाने होंगे.
भारत को 328 रन का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में बारिश के कारण चौथे दिन खेल समय से पहले रोके जाने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिये थे. रोहित शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शुभमन गिल ने अभी खाता नहीं खोला है. गाबा की विकेट को देखते हुए यह लक्ष्य बहुत मुश्किल होगा.
गाबा पर चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करके जीत 1951 में वेस्टइंडीज ने हासिल की है जब उसने 236 रन बनाये थे. अपने प्रमुख गेंदबाजों के बिना खेल रही भारतीय टीम के युवा और अनुभवहीन तेज गेंदबाजों ने अपने फन का लोहा फिर मनवाया.
सिराज ने पांच विकेट लेने के बाद मैदान पर जमा करीब एक हजार दर्शकों की ओर गेंद दिखाकर अभिवादन स्वीकार किया. पांचवें दिन भारत के लिये लक्ष्य तो मुश्किल है ही, साथ ही बारिश का खलल पड़ने की भी आशंका है. मैच का नतीजा चाहे जो हो लेकिन दोनों टीमों ने पूरी शृंखला में जबर्दस्त प्रदर्शन करके क्रिकेटप्रेमियों के दिल जीते.
Posted By – Arbind kumar mishra