एशिया कप 2023 फाइनल में 21 रन पर छह विकेट चटकाने के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि नेट अभ्यास के दौरान हवा में गेंद को अंदर लाने और फिर पिच पर गिरने के बाद बाहर जाने की कला का उन्होंने घंटों अभ्यास किया जिसका उन्हें फायदा मिला. सिराज ने अपने पारी के दूसरे ओवर में पाथुम निसांका, सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका और धनंजय डिसिल्वा को आउट किया और फिर अंदर आकर बाहर की ओर मूव होती शानदार गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को बोल्ड किया.
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम के अपने साथी कुलदीप यादव के साथ बात करते हुए ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘मैंने वेस्टइंडीज में क्रीज के बाहर की ओर से आउटस्विंग (विकेट से बाहर की तरफ मूव होती गेंद) गेंदबाजी करने का काफी अभ्यास किया. मेरी आउटस्विंग काफी अच्छी हो रही है. इसलिए मैंने क्रीज के बाहरी हिस्से से अंदर की ओर गेंद स्विंग कराने का प्रयास किया (जो पिच पर पड़ने के बाहर की ओर जाती).’
Also Read: Watch: एशिया कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा ने क्यों कहा, ‘ये सब वर्ल्ड कप जीतने के बाद करना’
सिराज ने बनायी थी योजना
उन्होंने कहा, ‘मैंने जैसी योजना बनाई थी, जो मेरे दिमाग में था, बिलकुल वैसा ही हुआ और यह मेरा मैच का सर्वश्रेष्ठ विकेट था.’ एकदिवसीय विश्व कप की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है और सिराज ने कहा कि एशिया कप फाइनल में की गेंदबाजी से उन्हें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से पहले काफी आत्मविश्वास मिलेगा. सिराज की तूफानी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर ढेर हो गई. हार्दिक पंड्या ने तीन रन देकर तीन जबकि जसप्रीत बुमराह ने 23 रन देकर एक विकेट चटकाया.
Of Miyan Magic 🪄 &. that Siuuuuu celebrations 👌
Outfoxing the batters – the Kuldeep Yadav way 💪
Reliving #TeamIndia's #AsiaCup2023 title win 🏆
In conversation with bowling heroes Mohd. Siraj and Kuldeep Yadav 🙌🙌 – By @RajalArora
FULL INTERVIEW 🎥 🔽 #INDvSL
— BCCI (@BCCI) September 18, 2023
सातवें ओवर में ही जीत गया भारत
भारत ने इसके जवाब में 6.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करके 10 विकेट से जीत दर्ज की. सिराज ने कहा, ‘यह मेरे लिए शानदार उपलब्धि है विशेषकर इसलिए क्योंकि यह फाइनल था. इससे मुझे एकदिवसीय विश्व कप से पहले काफी आत्मविश्वास मिलेगा.’ उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह जादुई स्पैल था जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेंद्रम में पिछले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में पांचवां विकेट हासिल करने के लिए मुझे काफी जूझना पड़ा था, यह विकेट कभी नहीं मिला. लेकिन आज (रविवार को) सारी चीजें पक्ष में रहीं.’
प्लेयर ऑफ द मैच बने सिराज
सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया तो बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने. कुलदीप भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार पारियों में 11.44 के औसत और 3.61 की इकोनॉमी रेट से नौ विकेट चटकाए. पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन पर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
कुलदीप ने कही यह बात
कुलदीप ने कहा, ‘मैं काफी नहीं सोचता, मैं सिर्फ विकेट को पढ़ता हूं. मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि मैं सही लेंथ पर गेंदबाजी करूं और अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करता रहूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं बल्लेबाज को भी पढ़ता हूं कि वह कौन सा शॉट खेलने का प्रयास कर रहा है. मैं अपनी गुगली और फ्लिपर गेंद का अच्छा इस्तेमाल कर रहा हूं और इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिल रहा है.’
Also Read: Asia Cup 2023: कोलंबो के ग्राउंड्समैन को मिला मेहनत का इनाम, मोहम्मद सिराज ने भी दिए 5000 डॉलर
रोहित ने की सिराज की तारीफ
रोहित ने तेज गेंदबाज सिराज की तारीफ की, जिन्होंने छह विकेट लेकर टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत दिलाई. पेस ऐस सिराज एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को 50 रन पर समेटने के बाद एक ही ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. रोहित ने संवाददाताओं से कहा, ‘सिराज का यहां विशेष रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए, जब पिच इतनी सूखी दिख रही हो, तो गेंद को इस तरह घुमाना एक विशेष कौशल है. मुझे उम्मीद है कि वह इसे थोड़े लंबे समय तक जारी रखेगा. साथ ही हमें बस यह देखने की जरूरत है कि सभी गेंदबाज सुनिश्चित करें कि वे तरोताजा हों. और हम सामने होने वाले खेलों के लिए तैयार रहें.’
एशिया कप में कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन
भारत का एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा. पूरे टूर्नामेंट में भारत को केवल एक हार का सामना करना पड़ा. वह बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी. भारत और पाकिस्तान का ग्रुप चरण का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. ग्रुप चरण में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया. उसके बाद भारत ने अपने सुपर चार मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा, जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा. एक लो स्कोरिंग मैच में भारत ने श्रीलंका को भी हराया. बांग्लादेश के खिलाफ गैरजरूरी मुकाबले में भारत ने युवा खिलाड़ियों को आजमाया और मामूली अंतर से हार गया. उसके बाद फाइनल में भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह रौंद दिया.