Mohammad Siraj Umran Malik Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. दोनों टीमें इस सीरीज को लेकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें होटल में भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत किया जा रहा है. इसमें सभी को तिलक लगाया जा रहा है, लेकिन उमरान मालिक और मोहम्मद सिराज ने तिलक लगवाने से इनकार करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर डिबेट शुरू हो गई है और लोग अपनी अपनी राय दे रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का होटल में एंट्री के समय तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है, लेकिन इस दौरान मोहम्मद सिराज तिलक लगवाने से मना कर देते हैं. जिसके बाद उमरान मलिक भी ऐसा ही करते हैं. वहीं टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर भी तिलक लगाने से मना कर आगे बढ़ जाते हैं. अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है. लोग दोनों खिलाड़ियों को धार्मिक एंगल से ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उमरान और सिराज अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं और वह स्वागत तिलक भी नहीं लगवा सकते हैं.
https://twitter.com/Talha_Rangrezz1/status/1621612332270092289
Even after reaching that stage, cricketers Mohammad Siraj and Umran Malik did not give a damn because they were fanatical about their religion. But our Hindu cricketers are busy wearing matrowalh hat and appearing in dargaki..!! #WakeUpHindus #JagoHindhu#cricketers #jagohindhu pic.twitter.com/i1ZGN3dZJ3
— रवि चंदर हिंदू (@RaviRockz16) February 4, 2023
बाकि खिलाड़ियों ने भी टीका लगवाने से मना किया लेकिन लोगों ने सिर्फ सिराज और उमरान को टारगेट, वजह तो आपको पता ही है!#MohammedSiraj #मोहम्मद_सिराज #UmranMalik #IndianCricketTeam pic.twitter.com/gw6vTeOfFx
— Mohammad Altaf Ali (@MdAltafAli15) February 4, 2023
देश जब इन खिलाड़ियों पर बिना धर्म देखे प्यार बरसा रहा है तब इन खिलाड़ियों की कट्टरता देखिए। @mdsirajofficial @umran_malik_01 pic.twitter.com/3NnXcWKkKe
— प्रणव उपाध्याय (@PranawUpadhyay) February 3, 2023
मोहम्मद सिराज,उमरान मलिक और बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने तिलक लगवाने से मना कर दिया. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बवाल खड़ा कर दिया. कुछ यूजर्स इसे धार्मिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर्स ने लिखा कि, ‘उस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने परवाह नहीं की क्योंकि वे अपने धर्म के कट्टर थे, लेकिन हमारे हिन्दू क्रिकेटर्स तो मात्रोवाल टोपी पहनकर दरगाह में दिखने में लगे हैं..!!’ एक पक्ष का कहना है कि तिलक न लगवाना दिखाता है कि ये दोनों अपने धर्म को लेकर कितने कट्टर है. वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि भारतीय टीम के बैटिंग कोच ने भी तिलक नहीं लगवाया तो इस बात को कोई धार्मिक एंगल ना दिया जाए. सब की अपनी-अपनी मान्यताएं होती हैं.