IND vs PAK: बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग, मोहम्मद यूनुस ने दिलाई इमरान खान की याद

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद एक टीवी डिबेट में बात करते हुए मोहम्मद यूनुस ने कहा, बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग करना गलत है. इमरान खान को भी वर्ल्ड कप जीतने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा था. इमरान खान 1983 में भी पाकिस्तान टीम की कप्तानी की थी, लेकिन जीत नहीं पाए.

By ArbindKumar Mishra | October 16, 2023 7:46 PM
an image

वर्ल्ड कप 2023 में भारत के हाथों करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना हो रही है. पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि इस बीच दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद यूनुस बाबर के बचाव में उतर गए हैं. यूनुस ने बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे लोगों को इमरान खान की कप्तानी की याद दिला दी.

इमरान खान को भी वर्ल्ड कप जीतने के लिए करना पड़ा था लंबा इंतजार

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद एक टीवी डिबेट में बात करते हुए मोहम्मद यूनुस ने कहा, बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग करना गलत है. इमरान खान को भी वर्ल्ड कप जीतने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा था. इमरान खान 1983 में भी पाकिस्तान टीम की कप्तानी की थी, लेकिन जीत नहीं पाए. 1987 में भी कप्तानी की, लेकिन उस समय भी पाकिस्तान की हार हुई. आखिर में 1992 में पाकिस्तान को इमरान खान ने अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप दिलाया. यूनुस ने कहा, किसी भी अच्छे खिलाड़ी को थोड़ा समय दिया जाना चाहिए. उसे कप्तानी में भी समय मिलना चाहिए. उन्होंने बाबर आजम का बचाव करते हुए कहा, वो अच्छा खिलाड़ी है. योग्यता की वजह से उसे टीम की कमान सौंपी गई है. किसी की सिफारिश से कप्तान नहीं बना है. उसे थोड़ा समय मिलना चाहिए. यूनुस ने आगे कहा, इस समय तो कप्तानी से हटाने के बारे में और भी बात नहीं करनी चाहिए, जब माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो. पाकिस्तान की टीम भारत से हारी है, वैसे में टीम को और सपोर्ट की जरूरत है. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि वसीम अकरम के भारत में होते हुए भी ऐसे बयान सामने आ रहे हैं. दरअसल पूर्व पाक खिलाड़ी शोएब मलिक ने बाबर आजम को कप्तान से हटाने की मांग की दी थी.

Also Read: World Cup 2023: लगातार 14 मैच हारने के बाद अफगानिस्तान को मिली पहली जीत, वर्ल्ड कप में टूटा हार का सिलसिला
https://twitter.com/HaroonM33120350/status/1713899769662218431

वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट की खोल दी पोल

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने पाक क्रिकेट की पोल खोलकर रख दी. उन्होंने कहा, पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कोई भी फिटनेस टेस्ट नहीं होता है. उन्होंने मिस्बाह उल हक का उदाहरण देते हुए कहा, जबतक मिस्बाह टीम के कोच और चयनकर्ता रहे, खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट और अन्य टेस्ट होते थे. लेकिन अब यह पूरी तरह से बंद है. खिलाड़ियों के फिटनेस पर अगर ध्यान नहीं दिया गया, तो आगे भी इसी तरह के नतीजे आते रहेंगे.

Also Read: World Cup 2023: इस बार 2019 वर्ल्ड कप का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, देखें आंकड़े

Exit mobile version