13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mohammed Shami का ‘360 दिन…’ वाला पोस्ट वायरल, एयरपोर्ट पर ली तस्वीर

Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वह रणजी ट्रॉफी के अगले मैच में बंगाल की ओर से खेलेंगे. बीसीसीआई चयनकर्ताओं की नजरे रणजी में शमी के प्रदर्शन पर होंगी.

Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) करीब एक साल बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. वह रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में जल्द ही नजर आने वाले हैं. बंगाल की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ अगले मैच में शमी को टीम में शामिल किया गया है. उन्हें बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल का प्रतिनिधित्व करना है. शमी बुधवार से इंदौर में शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. इंस्टाग्राम पर शमी ने कहा कि खेल से दूर “360 दिन एक लंबा समय है” और वह “उसी जुनून और ऊर्जा के साथ अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं.”

Mohammed Shami: इस साल अब तक बाहर रहे शमी

मोहम्मद शमी ने अपने पोस्ट में लिखा, “360 दिन का समय बहुत लंबा होता है. रणजी ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार हूं. अब उसी जुनून और ऊर्जा के साथ घरेलू मैदान पर वापसी कर रहा हूं. अपने सभी प्रशंसकों को उनके प्यार, समर्थन और प्रेरणा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आइए इस सीजन को यादगार बनाएं.” वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से शमी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. तेज गेंदबाज को टखने की चोट लगी, जिसके कारण उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा.

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, इस मैच में होगी Mohammed Shami की वापसी

IND vs AUS: ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रिकेट से दूर रहें’, ब्रेट ली की खास सलाह

Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में चयन नहीं

पूरी तरह फिट नहीं हो पाने की वजह से ही शमी को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम में भी नहीं चुना गया. शमी विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, जबकि उन्होंने शुरुआत में भारत के कुछ मुकाबले नहीं खेले थे. उन्होंने केवल 7 मैचों में 10.70 की औसत से 24 विकेट चटकाए, जिसमें तीन बार 5 विकेट शामिल था. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 रहा जो उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था.

Snapinsta.app 466797563 18425174101077682 6883097144231288792 N 1080
Mohammed Shami

Mohammed Shami: बंगाल क्रिकेट संघ ने जारी किया बयान

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव नरेश ओझा ने मंगलवार को तेज गेंदबाज की वापसी की जानकारी दी. नरेश ओझा ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “भारतीय क्रिकेट और बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम को बड़ा बढ़ावा देते हुए, स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बुधवार से इंदौर में शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे. शमी का बंगाल टीम में शामिल होना न केवल टीम के लिए बड़ा प्रोत्साहन होगा, बल्कि पूरी टीम का मनोबल भी बढ़ाएगा.”

Mohammed Shami: बंगाल की रणजी टीम

अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, सुदीप घरामी, शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधु जयसवाल, मोहम्मद कैफ, रोहित कुमार, रिशव विवेक, मोहम्मद शमी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें