IND VS BAN: शमी, अश्विन को क्यों नहीं दी जा रही है टीम में जगह, गेंदबाजी कोच पारस ने बताई इसके पीछे की वजह

विश्व कप 2023 का 17 वां मैच भारत बनाम बांग्लादेश खेला जाना है. मैच से ठीक एक दिन पहले भारत के गेंदबाजी कोच ने मोहम्मद शमी और अश्विन को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिए जानें वाले सवाला पर खुलासा करते हुए अपनी बात सभी के बीच रखी.

By Vaibhaw Vikram | October 19, 2023 12:15 PM

विश्व कप का 17 वां मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश खेला जाना है. मैच के पूर्व संध्या में भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बड़ा खुलाशा किया. दरअसल बात ये है कि, भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिए जाने वाले सवाल पर उन्होंने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला मुश्किल होता है लेकिन जारी वर्ल्ड कप में कंडीशन को देखते हुए टीम चुनी जा रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी है और चौथे पर भी जीत के इरादे से पुणे में उतरेगी.

पिच को ध्यान में रखते हुए किया जाता है खिलाड़ियों को चयन: कोच पारस

उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि खिलाड़ियों का चयन पिच के के अनुसार किया जाता है. शमी और अश्विन जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर रखना काफी मुस्किल भरा होता है. सभी का ये सवाल लाजमी है कि उन्हें मौका क्यों नहीं दी जा रही हैं. ‘ईमानदारी से कहूं तो यह आसान नहीं है लेकिन हम सभी खिलाड़ियों से बात करते हैं. जब भी हम टीम का चयन करते हैं तो यह संदेश साफ होता है कि हम पिच को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे में कई बार आप टीम से बाहर हो सकते हैं. अश्विन की तरह का गेंदबाज भी टीम से बाहर है और मेरा मानना है कि इसे लेकर उससे हमारी बातचीत बिलकुल स्पष्ट रही है.’ म्हाम्ब्रे ने कहा कि यही स्थिति सूर्यकुमार और शमी के साथ भी है.

जसप्रीत बुमराह की वापसी से खुश हैं कोच पारस

भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से काफी खुश हैं. जसप्रीत बुमराह करीब एक साल बाद चोट से वापसी करने में कामयाब हुए हैं. चोट की वजह से उन्हें आईपीएल 2023 के दौरान टीम का हिस्सा नहीं रखा गया था. विश्व कप में बुमराह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक कुल आठ बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. बुमराह को लेकर कोच ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘बुमराह जैसे खिलाड़ी के ना होने से मुश्किल होती है. पिछले तीन गेम में आपने उन्हें खेलते हुए देखा है. वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. वह आपको पावर-प्ले  में जरूरी सफलता देता है वह बीच के ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए एक बेहतरीन गेंदबाज है.’

Next Article

Exit mobile version