टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में चौथा विकेट लेते ही एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शमी ने अपना 50वां वर्ल्ड कप विकेट हासिल किया. उन्होंने मिशेल स्टार्क को पीछो छोड़ दिया. शमी ने यह कारनामा 17 पारियों में किया. इससे पहले स्टार्क 19 पारियों में 50 विकेट के मील के पत्थर तक पहुंचे थे. शमी ने अपने पहले ओवर में दो और दूसरे स्पेल की पहली ओवर में भी दो विकेट चटकाए. भारत को जब-जब विकेट की जरूरत हुई शमी ने विकेट दिलाए.
मोहम्मद शमी ने झटके 4 विकेट
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बाद में उन्होंने कप्तान केन विलियमसन और टॉप लैथम को आउट किया. सबसे तेज 50 विकेट चटकाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा है. उन्होंने 50 विकेट हासिल करने के लिए 25 पारियां ली. जबकि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने 28 पारियों में 50 विकेट अपने नाम किया है.
Also Read: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड, बनाए सबसे अधिक रन
इस मामले में भी आगे निकले शमी
एक और मामले में मोहम्मद शमी आगे निकल गए हैं. विश्व कप में 50 विकेट लेने के लिए उन्होंने सबसे कम गेंदे फेंकी है. शमी ने 795 गेंद पर 50 विकेट हासिल किया. उन्होंन मिशेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 50 विकेट के लिए 941 गेंद फेंकी है.
सबसे कम गेंद पर 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज
975 गेंद – मोहम्मद शमी
941 गेंद – मिशेल स्टार्क
1187 गेंद – लसिथ मलिंगा
1540 गेंद – ग्लेन मैकग्राथ
1543 गेंद – ट्रेंट बोल्ट