10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO: पीएम मोदी से मिलकर रो पड़े मोहम्मद शमी, भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में आंसुओं का सैलाब

शमी ने मोदी के साथ तस्वीर साझा कर लिखा, दुर्भाग्यवश, कल हमारा दिन नहीं था. मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं.

Undefined
Photo: पीएम मोदी से मिलकर रो पड़े मोहम्मद शमी, भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में आंसुओं का सैलाब 7

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी पूरी तरह से टूट चुके हैं. आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे. भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल भावुक कर देने वाला है. आंसुओं के सैलाब में ड्रेसिंग रूम डूब चुका है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिलने के बाद निराशा में डूबे भारतीय टीम के खिलाड़ियों का ड्रेसिंग रूम में जा कर हौसला बढ़ाया.

Undefined
Photo: पीएम मोदी से मिलकर रो पड़े मोहम्मद शमी, भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में आंसुओं का सैलाब 8

पीएम मोदी से मिलकर रो पड़े मोहम्मद शमी

पीएम मोदी जब भारतीय खिलाड़ियों से मिलने के लिए ड्रेसिंग रूम पहुंचे, तो वहां का माहौल भावुक कर देने वाला था. भारतीय खिलाड़ियों का रो-रोकर बुरा हाल था. जैसे ही पीएम मोदी वहां पहुंचे मोहम्मद शमी रो पड़े. हालांकि पीएम मोदी ने तुरंत उन्हें गले लगा लिया और उनका हौसला बढ़ाया. मोदी और शमी की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में शमी का सिर मोदी के कंधे पर है और प्रधानमंत्री उनकी हौसलाअफजाई कर रहे हैं. भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री के साथ ड्रेसिंग रूम में बिताये पल को ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया.

Also Read: रोहित शर्मा बतौर कप्तान पास हुए या फेल? वर्ल्ड कप 2023 में हार से बाद जाएगी कप्तानी!
Undefined
Photo: पीएम मोदी से मिलकर रो पड़े मोहम्मद शमी, भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में आंसुओं का सैलाब 9

शमी ने पीएम मोदी का जताया आभार

मोहम्मद शमी ने मोदी के साथ तस्वीर साझा कर लिखा, दुर्भाग्यवश, कल हमारा दिन नहीं था. मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं. विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं. हम वापसी करेंगे.

Also Read: वर्ल्ड कप 2023 में विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले से जमकर बरसे रन, टॉप 10 में केवल एक भारतीय
Undefined
Photo: पीएम मोदी से मिलकर रो पड़े मोहम्मद शमी, भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में आंसुओं का सैलाब 10

जडेजा बोले- पीएम मोदी का ड्रेसिंग रूम में आना प्रेरणादायक रहा

जडेजा ने मोदी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन कल हम हार गए. हम सभी दुखी हैं लेकिन लोगों के समर्थन से हम आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल ड्रेसिंग रूम में आना विशेष और बहुत प्रेरणादायक था.

Undefined
Photo: पीएम मोदी से मिलकर रो पड़े मोहम्मद शमी, भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में आंसुओं का सैलाब 11

पीएम मोदी ने भारतीय टीम की सराहना की

मोदी ने इससे पहले भारतीय टीम की सराहना की और कहा कि देश उनके साथ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को लिखा, प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप में आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेले और देश को गौरवांवित किया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, विश्व कप में शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा जिसका समापन शानदार जीत के साथ हुआ. ट्रेविस हेड को आज उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई.

Undefined
Photo: पीएम मोदी से मिलकर रो पड़े मोहम्मद शमी, भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में आंसुओं का सैलाब 12

फाइनल मैच देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे पीएम मोदी

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को यहां खेले गये फाइनल मैच को देखने के लिए मोदी यहां पहुंचे थे. भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें