Loading election data...

T20 World Cup: मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानी स्टार शाहीन शाह अफरीदी को दिये टिप्स, फोटो वायरल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को महामुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान के दो स्टार गेंदबाज एक दूसरे से अनुभव साझा करते दिखे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों स्टार स्टैंड में खड़े होकर एक दूसरे से बात करते दिख रहे है.

By Agency | October 17, 2022 8:54 PM
an image

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जायेगा. दोनों टीमों ने आज वार्म अप मैच खेला. भारत ने अपने मुकाबले में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को हराया. जबकि पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे का मैच देखा. इस दौरान स्टैंड में मोहम्मद शमी और शाहीन शाह अफरीदी को बातें करते देखा गया.

मोहम्मद शमी और शाहीन अफरीदी ने साझा किये अनुभव

मोहम्मद शमी और शाहीन शाह अफरीदी जैसे खिलाड़ियों को आपस में गुर साझा करते हुए देखा गया जो कि दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों को एक सकारात्मक संदेश भी देता है. शमी और अफरीदी ने जहां गेंदबाजी को लेकर एक दूसरे से बातें की वहीं अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बल्लेबाजी के गुर सिखाये. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें शाहीन को सीम के साथ गेंदबाजी करने की शमी की काबिलियत की तारीफ करते हुए दिखाया गया है.

Also Read: T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात, मोहम्मद शमी पर होंगी निगाहें
अफरीदी ने की शमी की तारीफ

शाहीन ने कहा, ‘जब से मैंने गेंदबाजी शुरू की है तब से आप का अनुसरण कर रहा हूं. आप की कलाई की पोजीशन और सीम का जवाब नहीं.’ इसके जवाब में शमी ने कहा, ‘अगर रिलीज पॉइंट (हाथ से गेंद छोड़ने का समय) अच्छा हो जायेगा तो सीम भी ठीक हो जायेगी.’ शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में 20वें ओवर में गेंद संभाली और तीन विकेट लेकर भारत को छह रन से जीत दिलायी.


बुमराह की जगह टीम में शामिल हुए शमी

शमी भारत की मूल टीम में शामिल नहीं थे लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण उन्हें बाद में टीम में लिया गया. शमी और अफरीदी दोनों ने नेट पर एक साथ अभ्यास किया. भारत टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. सुपर-12 के इस ग्रुप की दो अन्य टीमें दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश हैं. एक अन्य वीडियो में गावस्कर को पाकिस्तान की रन मशीन और कप्तान बाबर आजम को गुर सिखाते हुए दिखाया गया है.

Also Read: T20 World Cup: रोहित शर्मा को इस 11 साल के गेंदबाज ने किया खासा प्रभावित, दे दिया स्पेशल गिफ्ट
गावस्कर से मिले बाबर आजम

बाबर एक निजी पार्टी के दौरान भारतीय दिग्गज से मिले थे, जिसमें गावस्कर ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपने हस्ताक्षर वाली एक कैप भेंट की थी. गावस्कर ने बाबर को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी. गावस्कर ने बाबर से कहा, ‘शॉट चयन अच्छा हो तो फिर कोई समस्या नहीं. परिस्थिति के हिसाब से शॉट का चयन करें कोई समस्या नहीं. इस अवसर पर पाकिस्तानी कोचिंग स्टाफ के सदस्य सकलैन मुश्ताक और मोहम्मद यूसुफ भी उपस्थित थे.

Exit mobile version