Loading election data...

IND vs PAK: भारत की शर्मनाक हार के बाद मोहम्मद शमी पर हमला, वीरेंद्र सहवाग ने ट्रोलरों की कर दी धुनाई

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ट्रोलरों ने जमकर निशाना बनाया है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के हाथों भारत की शर्मनाक हार के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों ने उनके प्रदर्शन को उनके धर्म से जोड़ा और ट्रोल करने लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2021 4:41 PM
an image

India vs Pakistan Super 12 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार के बाद देश में इस समय टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेटरों को तेजी से निशाना बनाया जा रहा है.

खास कर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ट्रोलरों ने जमकर निशाना बनाया है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के हाथों भारत की शर्मनाक हार के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों ने उनके प्रदर्शन को उनके धर्म से जोड़ा और ट्रोल करने लगे.


Also Read: Ind vs Pak : पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार के बाद कैप्टन विराट कोहली ने कही ये बात

इधर शमी पर निशाने साधने वालों को टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जमकर लताड़ लगाया है. सहवाग ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया.

Also Read: IND vs PAK: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बादशाहत खत्म, 29 साल में पहली बार मिली शर्मनाक हार

सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा, मोहम्मद शमी को आनलाइन निशाना बनाया जाना स्तब्ध करने वाला है और हम उसके साथ हैं. वह चैंपियन है और जो भी भारत की कैप पहनता है उसके दिल में भारत किसी भी आनलाइन उपद्रवी से अधिक होता है. आपके साथ हूं शमी. अगले मैच में दिखा दो जलवा.

मालूम हो पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन लुटाए. शमी हाल के समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं और पिछले पांच साल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.

गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के हाथों भारत को पहली बार हार मिली. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में 151 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाये 152 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

Exit mobile version