ICC T20 World Cup में बुमराह की जगह मोहम्मद शमी हो सकते हैं टीम में शामिल, ये खिलाड़ी भी रेस में
जसप्रीत बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में बुमराह की जगह ले सकते हैं. शमी के अलावा दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज भी वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बनने की रेस में शामिल हैं.
ICC T20 World Cup 2022: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट देख रही है. ऐसे में बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है. बता दें कि शमी वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सुची में शामिल हैं. इसलिए उनके टीम में शामिल होने की संभावना अधिक है. लेकिन शमी के अलावा सिराज को भी विकल्पर के रूप में देखा जा रहा है.
शमी हो सकते हैं बुमराह का रिप्लेसमेंट
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी हाल ही में कोरोना से ठीक हुए हैं और उन्होंने आईपीएल 2022 के बाद से अब तक कोई टी20 सीरीज भी नहीं खेली. कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से शमी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए. हालांकि वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम स्कवॉड में शामिल होने की वजह से शमी का नाम बुमराह को रिप्लेस करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे आगे है. ऐसे में भारतीय चयनकर्ता शमी को 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुन सकते हैं.
Also Read: जसप्रीत बुमराह इस वजह से टी20 वर्ल्ड कप टीम से हुए बाहर, जानें कब करेंगे मैदान पर वापसी
ये खिलाड़ी भी कर सकते हैं रिप्लेस
मोहम्मद शमी के अलावा दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज भी वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा बनने की रेस में शामिल हैं. दीपक चाहर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने का मौका मिला है. पहले टी20 मुकाबले में दीपक चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. वहीं सिराज ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. सिराज को ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेलने का अनुभव भी है. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में ही अपना डेब्यू मैच खेला था. बता दें कि बीसीसीआई के पास बुमराह का रिप्लेसमेंट चुनने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है.