T20 World Cup: चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मिली वर्ल्ड कप टीम में जगह

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने इसकी घोषणा कर दी है. मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गये हैं और दो अभ्यास मैचों में टीम का हिस्सा होंगे. साथ ही शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को स्टैंड बाय सूची में शामिल किया गया है.

By AmleshNandan Sinha | October 14, 2022 4:59 PM

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2022 के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह ले ली है. शमी को शुरू में टी20 विश्व कप टीम के लिए स्टैंडबाय सूची में शामिल किया गया था. पीठ की चोट ने बुमराह को मेगा इवेंट से बाहर कर दिया और इस घटना ने अनुभवी तेज गेंदबाज के लिए दरवाजे खोल दिये. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में नामित किया गया है और वे शीघ्र ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.

दीपक चाहर के नाम पर भी थी चर्चा

जसप्रीत बुमराह की जगह दीपक चाहर का नाम भी रेस में था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के बीच में ही चोट के कारण वे टूर्नामेंट से बाहर हो गये. भारत अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा. बीसीसीआई ने कहा, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मोहम्मद शमी को भारत की आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लिया है. शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गये हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे.”

Also Read: T20 World Cup के लिए मोहम्मद शमी ने पास किया फिटनेस टेस्ट, टीम में लेंगे बुमराह की जगह
शार्दुल और सिराज जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए होंगे रवाना

बयान में आगे कहा गया कि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में नामित किया गया है और वे शीघ्र ही ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे. इस मेगा इवेंट के शुरू होने से काफी पहले ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच गयी है, जिससे टीम वहां के अनुरूप ढल पाये. भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वार्म अप मैच भी खेले, जिसमें एक में जीत और दूसरे में हार का सामना करना पड़ा.

ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.

Also Read: T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के इन छह स्टेडियम में खेले जायेंगे मुख्य मुकाबले, जानें कैसा है टीम प्रदर्शन

Next Article

Exit mobile version