Mohammed Shami को लेकर बढ़ी खबर सामने आ रही है. शमी जल्द ही भारतीय टीम के तरफ से फिर से खेलते हुए नजर आएंगे. शमी ने साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया था. 7 मैचों में गेंदबाजी करते हुए शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में सबसे अधिक विकेट चटकाए थे. 7 मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किया थे. जिसके बाद बाद इंजरी के कारण शमी अब तक दोबारा मैदान पर वापसी नहीं कर सकते हैं. हालांकि अब उनकी मैदान पर वापसी हो गई है. शमी इन दिनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और वहां उन्होंने नेट्स में बॉलिंग करना शुरू कर दिया है. शमी ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नेट्स में बॉलिंग करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि शमी अभी भी पूरी तरह से फिट नजर नहीं आ रहे हैं. मगर उनका नेट्स पर वापस आना ही भारतीय टीम के लिए खुशी की बात है.
Table of Contents
Mohammed Shami: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कर सकते हैं वापसी
संभावना जताई जा रही है कि शमी (Mohammed Shami) सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी शमी को लेकर कहा था कि वह बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से वापसी कर सकते हैं.
Mohammed Shami: टखने की चोट के कारण हुए थे बाहर
खेले गए वनडे विश्व कप 2023 दौरान शमी अपने टखने की चोट की वजह से परेशानी में थे. चोट के बावजूद भी शमी ने पूरा विश्व कप टूर्नामेंट खेला था. भले की भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 का खिताब जीतने में नाकामयाब रही परंतु शमी ने पूरे अभियान के दौरान शानदार गेंदबाजी की. वनडे विश्व कप के बाद शमी ने दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका और जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस की थी. फरवरी में शमी ने सर्जरी करवाई थी, जिसके चलते उन्होंने 2024 का आईपीएल और टी20 वर्ल्ड मिस किया. हालांकि अब उनकी वापसी को लेकर चर्चा तेज हो रही है.
Mohammed Shami: घरेलू क्रिकेट खेलते आ सकते हैं नजर
हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात को साफ तौर पर कह दिया था कि नेशनल टीम में खेलने वाले खिलाड़ी खुद को घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रखें. ऐसे में शमी भी पूरी तरह फिट होने के बाद घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे भी पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को सलाहकारों की मानें तो, हर खिलाड़ी को इंजरी से वापस लौटने के बाद घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. ये खुद को फिर एक बार परखने का एक अच्छा विकल्प हो सकता है. जिससे उन्हें मैच फिटनेस हासिल करने में आसानी होगी.