Loading election data...

मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को लताड़ा, कहा- ‘मेरी सफलता से परेशान…’

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस साल खेले गए विश्व कप 2023 मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की. जिसको देखते हुए पूर्व खिलाड़ी हसन रजा ने भारतीय टीम पर 'धोखाधड़ी' करने का आरोप लगाया. पलटवार करते हुए शमी ने कहा, पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी मेरी सफलता को पचा नहीं सके.

By Vaibhaw Vikram | November 23, 2023 3:25 PM
an image

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस साल खेले गए विश्व कप 2023 मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की. शमी ने खेले गए विश्व कप मुकाबले में कुल 24 विकेट झटके. शुरुआती मुकाबलों में शमी भारतीय टीम एक प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह दी गई. विश्व कप में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर आए थे. अपने पहले मुकाबले में उन्होंने पंजा खोला. इसके बाद उन्होंने लगातार सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 10 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट चटकाए. शमी के इस प्रदर्शन को देखते हुए, जहां पूरे भारत ने शमी की सफलता का जश्न मनाया, वहीं पाकिस्तान की ओर से कुछ अजीबो गरीब आरोप लगे, जिसमें पूर्व खिलाड़ी हसन रजा ने भारतीय टीम पर ‘धोखाधड़ी’ करने का आरोप लगाया. रजा ने सुझाव दिया कि शमी और भारतीय गेंदबाजों को प्रतिद्वंद्वी टीम की तुलना में अलग-अलग गेंदें दी गई.

मैं किसी से ईर्ष्या नहीं करता: शमी

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा के आरोप पर पलटवार करते हुए शमी ने प्यूमा के साथ बातचीत में कहा, ‘मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि 10 गेंदबाज मेरी तरह का प्रदर्शन करें. मैं किसी से ईर्ष्या नहीं करता. अगर आप दूसरों की सफलता का आनंद लेना शुरू कर देंगे तो आप एक बेहतर खिलाड़ी बन जाएंगे. मैं पिछले कुछ दिनों से बहुत कुछ सुन रहा था. मैं शुरुआती मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं था. जब मुझे टीम में शामिल किया गया, तो मैंने 5 विकेट लिए. अगले दो मैचों में, मैंने 4 को आउट किया और 5 बल्लेबाज. पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी मेरी सफलता को पचा नहीं सके. दरअसल, उन्हें लगता है कि वे सर्वश्रेष्ठ हैं. मेरे अनुसार, जो खिलाड़ी समय पर प्रदर्शन करता है, वह सर्वश्रेष्ठ है.’


हसन रजा को नहीं करनी चाहिए थी बेतुकी टिप्पणी

शमी ने स्वीकार किया कि हसन रजा जैसे पूर्व खिलाड़ी को इस्तेमाल की जाने वाली विभिन्न गेंदों के बारे में इस तरह की बेतुकी टिप्पणी करते देखना हैरान करने वाला था. उन्होंने कहा, ‘वे अवांछित विवाद पैदा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें विभिन्न प्रकार की गेंदें मिल रही हैं. यहां तक ​​कि वसीम अकरम भाई ने अपने एक शो में गेंद चयन की पूरी प्रक्रिया भी समझाई थी. मैं समझता हूं कि अगर इस तरह की बात किसी ऐसे व्यक्ति से आती है जो क्रिकेट को सही तरीका से नहीं जानता है या नही समझता है तब कोई बात नहीं. मगर ये बात ऐसे वेकी से आ रही है जिसे खेल का पूर्ण ज्ञान है. आपने क्रिकेट खेला है, आप एक पूर्व खिलाड़ी हैं, ऐसे बयान नहीं देने चाहिए.’

Exit mobile version