T20 World Cup: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में मोहम्मद शमी करेंगे दमदार प्रदर्शन, पूर्व क्रिकेटर का दावा
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सामना रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. इस मुकाबले में सबकी निगाहें मोहम्मद शमी पर होंगी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने भी दावा किया है कि शमी काफी दमदार प्रदर्शन करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में शमी ने एक ओवर में 3 विकेट चटकाये.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में सबकी निगाहें मोहम्मद शमी पर होगी. क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में एक ही ओवर गेंदबाजी की और चार रन देकर तीन विकेट चटकाये. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला टॉम मूडी का मानना है कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के खिलाफ दबाव वाले मैच में उनकी विशेषज्ञता से टीम को फायदा होगा. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है.
कोरोना से पूरी तरह उबर चुके हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी हाल ही में कोरोना संक्रमण से उबरे हैं. मूडी ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘गेम प्लान’ में कहा कि उसे खेल या अभ्यास का पूरा मौका नहीं मिला है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस एक ओवर की गेंदबाजी से उसने साबित किया कि वह मानसिक रूप से काफी मजबूत है. कोविड-19 की चपेट में आने के कारण शमी भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी श्रृंखलाओं का हिस्सा नहीं थे.
Also Read: T20 World Cup: शाहीन अफरीदी का सामना करने के लिए रोहित शर्मा तैयार, ले रहे स्पेशल ट्रेनिंग, देखें VIDEO
गेंदबाजी में युवा और अनुभव का मिलेगा संगम
टी20 अंतरराष्ट्रीय में शमी ने लगभग एक साल पहले यूएई में खेले गये विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उनका अपना पिछला एकदिवसीय जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर खेला था. मूडी ने कहा कि शमी अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और युवा अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर भारत के लिए तेज गेंदबाजों की मजबूत तिकड़ी बनायेगें. खिलाड़ी से कोच बने 57 साल के मूडी ने कहा कि मैं टीम में शमी का चयन करूंगा. मैं अनुभव को तरजीह देना चाहूंगा. जाहिर है भुवी और अर्शदीप टीम की पहली पसंद के गेंदबाज होंगे. मुझे लगता है कि बड़े (दबाव वाले) मैचों में आपको बड़े खिलाड़ियों (मैच विजेता) का समर्थन करना चाहिए.
भारत है ट्रॉफी का प्रबल दावेदार
उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुझे लगता है कि यह करीबी मुकाबला होगा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत है तो वहीं पाकिस्तान का मजबूत पक्ष उनकी गेंदबाज है. उन्होंने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ पारी की शुरुआत में कैसे प्रदर्शन करते हैं. लग रहा है कि इस मैच पर भारतीय टीम का दबदबा रहेगा.