वर्ल्ड कप में इस स्टेडियम में लगे हैं सबसे ज्यादा शतक, देखें पूरी लिस्ट
वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच चरम पर है. अबतक खेले गए 26 मुकाबलों में बल्ले और गेंद के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली है. जमकर शतक भी लग रहे हैं, तो गेंदबाजों को विकेट्स भी मिली रहे हैं. दर्शकों का मनोरंजन भी हो रहा है.
वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच चरम पर है. अबतक खेले गए 26 मुकाबलों में बल्ले और गेंद के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली है. जमकर शतक भी लग रहे हैं, तो गेंदबाजों को विकेट्स भी मिली रहे हैं. दर्शकों का मनोरंजन भी हो रहा है. इस वर्ल्ड कप में कई रिकॉड्स अबतक बन चुके हैं और कई टूटे भी हैं. आपको हम यहां बताने वाले हैं कि वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक किस मैदान पर लगे हैं.
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में अबतक खेले गए 6 वर्ल्ड कप में कुल 8 शतक लगे हैं.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अबतक कुल 5 वर्ल्ड कप में कुल 8 शतक लगे हैं.
बर्मिंघम में अबतक कुल 6 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें कुल 7 शतक लगे हैं.
लंदन के ओवल में अबतक कुल 7 वर्ल्ड कप खेले गए हैं. जिसमें कुल 7 शतक लगे हैं.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अबतक खेले गए 7 वर्ल्ड कप मैचों में कुल 8 शतक लग चुके हैं.
लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में 6 अबतक कुल 6 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कुल 7 शतक लगे हैं.
ट्रेंट ब्रिज में अबतक कुल 5 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 7 शतक लगे हैं.
मेलबर्न स्टेडियम में अबतक कुल 6 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें कुल 7 शतक लगे हैं.
पाकिस्तान कराची के द नेशनल स्टेडियम में अबतक कुल 5 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें कुल 6 शतक लगे हैं.
हेडिंग्ले लीड्स स्टेडियम में अबतक कुल 3 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें कुल 6 शतक लगे हैं.