कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से आईसीसी के ज्यादातर कर्मचारियों घर से काम करने की मिली अनुमति

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण अपने ज्यादातर कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की नीति बनायी है

By Sameer Oraon | March 23, 2020 3:50 PM

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण अपने ज्यादातर कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की नीति बनायी है. अध्यक्ष शशांक मनोहर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी के अलावा आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों के साथ मिल कर इस वायरस के संक्रमण के कारण प्रभावित होने वाले क्रिकेट कैलेंडर को लेकर वीडियो कांफ्रेंस करने की तैयारी कर रहे हैं.

इस वैश्विक इकाई ने हालांकि इस योजना के लिए कोई समय नहीं तय किया है. आईसीसी के प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, ‘‘ दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह आईसीसी भी अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन कर रहा है और अब हमारे ज्यादातर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी प्राथमिकता कर्मचारियों के काम को प्रभावित किए बिना स्वास्थ्य की रक्षा करना है.

हमारी टीम के पास घर से काम करने की क्षमता है जिससे हम अपने कर्मचारियों, उनके परिवारों और व्यापक समुदायों को सुरक्षित रखते हुए पूरी तरह से कार्य कर सकते हैं.” चीन के वुहान से फैली इस बीमारी से दुनियाभर में 14,000 लोगों की मौत हो गयी है.

पुरुषों का टी-20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में खेला जाना है, लेकिन वहां की सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में लगी है और इस वजह से इसके आयोजन पर संदेह उत्पन्न हो गया है.

गौरतलब है कि कोरोना की वजह से कई खेलों को रद्द भी कर दिया गया है. ओलंपिक एसोशियेसन ने पहले ही अपने बयान में कह चुका है कि जरूरत पड़ने ओलंपिक को रद्द भी किया जा सकता है. जबकि इस संक्रामक बीमारी के चलते भारतीय हॉकी टीम का जर्मनी दौरा पहले ही रद्द हो चुका है. बीसीसीआई ने भी इसी के कारण इंडिया का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं पाकिस्तान की सबसे चर्चित लीग PSL भी बीच में अधूरा रह गया था, पाकिस्तान में भी यह बीमारी कोहराम मचा रहा है. कोरोना को लेकर वहां की सरकार ने एहतियात बरतते हुए PSL लीग के 132 सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया था. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version