MS Dhoni के 10 वीडियो ट्विटर पर वायरल, देखें ‘माही’ से जुड़े अनदेखे पहलू
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले क्रिकेटर्स में से एक हैं. मैदान पर उनके शांत स्वभाव के कारण उन्हें आज भी काफी पसंद किया जाता है. इस वजह से ही उन्हें कैप्टन कूल भी कहा जाता है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आज भी कैप्टन कूल कहा जाता है. मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले धोनी काफी निस्वार्थ भावना भी रखते हैं. कई मौकों पर उन्हें जीत का क्रेडिट अपने जूनियर और साथी खिलाड़ियों को देते हुए देखा गया था. ऐसी ही घटना की करीब 10 वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर धोनी के निस्वार्थ स्वभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है.
धोनी के फैन ने शेयर किये 10 वीडियो
एमएस धोनी के एक फैन ने दस क्षणों को उजागर करते हुए एक ट्विटर थ्रेड शेयर किया है, जो संभवतः धोनी के निस्वार्थ चरित्र को उपयुक्त तरीके से प्रस्तुत करता है. इनमें कुछ दिल छू लेने वाली क्लिप भी शामिल हैं जिनमें भारत के महान कप्तान को अपने साथियों को प्रेरित करते, प्रशंसकों के सामने अपनी टीम को श्रेय देते और युवाओं को ट्रॉफी के जश्न में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते देखा जा सकता है.
Also Read: एमएस धोनी की CSK में नहीं मिला था खेलने को, अब ताबड़तोड़ पारी खेलकर दिया करारा जवाब
ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
इन वीडियो को ट्विटर पर 171k से अधिक बार देखा गया, यह पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गया. ट्विटर यूजर्स ने धोनी की तारीफ में इसपर कमेंट्स की बाढ़ ला दी. थ्रेड की पहली क्लिप में एमएस धोनी एक प्रशंसक के साथ बातचीत करते हुए दिखाई देते हैं. प्रशंसक उन्हें कई ट्रॉफियां जीतने के लिए धन्यवाद के साथ एक मोमेंटो देता है. पूर्व भारतीय कप्तान इसे पूरी टीम के लिए संभालकर रखने का वादा करते हैं. फुटेज में भी वह विनम्रतापूर्वक जवाब देते हुए कहते नजर आ रहे हैं, ‘यह पूरी टीम है.’
https://twitter.com/thegoat_msd_/status/1666695272976748547
https://twitter.com/thegoat_msd_/status/1666695276202164224
धोनी की सीएसके ने पांचवीं बार जीता आईपीएल का खिताब
कई प्रशंसकों ने थ्रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए धोनी को सर्वकालिक महान क्रिकेटर बताया. क्रिकेट की बात करें तो 41 साल के इस लोकप्रिय कप्तान ने आईपीएल 2023 में अपनी टीम को पांचवी बार खिताब जीताकर रिकॉर्ड बनाया. फाइनल में सीएसके का सामना मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस से हुआ. मैच के अंत में चेन्नई की हालत बेहद खराब थी, जहां उसे जीत हासिल करने के लिए दो गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी. वह रवींद्र जड़ेजा ही थे जिन्होंने दो गेंद पर 10 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी.