16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएस धोनी के कार कलेक्शन में शामिल हुई विंटेज लैंड रोवर, जानें इसकी खासियत

धोनी के गाड़ियों के कलेक्शन में एक और कार शामिल हो गयी है. इस बार धोनी विंटेज लैंड रोवर को अपने गैराज में शामिल किया है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) कार और बाइक के कितने बड़े क्रेजी हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. उनके गैराज में दुनिया की सबसे महंगी से लेकर सस्ती गाड़ियों को अच्छा-खास कलेक्शन है. नयी गाड़ियों के साथ-साथ धोनी के पास कई विंटेज गाड़ियां भी हैं. धोनी को नयी और पुरानी गाड़ियों को खरीदने का शौक रहा है.

इस समय खबर आ रही है कि धोनी के गाड़ियों के कलेक्शन में एक और कार शामिल हो गयी है. इस बार धोनी विंटेज लैंड रोवर को अपने गैराज में शामिल किया है.

Also Read: IPL Auction 2022: हार्दिक पांड्या की सैलरी एमएस धोनी से ज्यादा, विराट कोहली की बराबरी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धोनी ने विंटेज लैंड रोवर को 19 दिसंबर को खरीदा था. धोनी की नयी विंटेज कार लैंड रोवर थ्री है. जो दिखने में बेहद खूबसूरत है. बताया जा रहा है धोनी ने विंटेज और क्लासिक कारों की ऑनलाइन नीलामी में इसे खरीदा है. नीलामी का आयोजन बिग ब्वॉय टॉयज ने किया था.

इस ऑनलाइन नीलामी में देश की नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया. कंपनी के अनुसार नीलामी में 19 विशेष कारों को उतारा गया था. जिसमें रोल्स रॉयस, शेवरलेट, लैंड रोवर, कैडिलैक, ब्यूक, ऑस्टिन, मर्सिडीज-बेंज जैसी कारें शामिल थीं.

धोनी की गैराज में दुनिया की सबसे खूबसूरत गाड़ियों का है कलेक्शन

महेंद्र सिंह धोनी अपने फॉर्म हाउस में अपने खास गाड़ियों के लिए बेहद खूबसूरत गैराज बना रखा है. धोनी को जब भी मौका मिलता है, अपनी पसंदीदा गाड़ियों की सैर रांची की सड़कों पर जरूर करते हैं.

धोनी पास इस समय पोर्श 911, फेरारी 599 जीटीओ, पॉन्टियक फायर वर्ल्ड ट्रांस एम, हमर h2, निसान जोंगा, ऑडी क्यू 7, फ्रीलैडर दो जैसी कीमती गाड़ियां शामिल हैं. इसके अलावा धोनी के पास कई बाइक भी हैं. धोनी को अपनी पूरानी बाइक से भी खास लगाव है. जब भी धोनी को समय मिलता है, अपनी पूरानी बाइक को खुद सर्विस करते हैं. बाइक बनाते हुए धोनी की तस्वीरें भी वायरल हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें