ये पांच खिलाड़ी हैं IPL में सबसे उम्रदराज, देखें लिस्ट

आज हम आपको पांच ऐसे खिलाड़ीयों से मिलाने जा रहे हैं जो आईपीएल मेन सबसे उम्रदराज हैं. चालिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल है.

By Vaibhaw Vikram | January 7, 2024 8:00 PM
undefined
ये पांच खिलाड़ी हैं ipl में सबसे उम्रदराज, देखें लिस्ट 6

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ब्रैड हॉग ने 45 साल 92 दिन की उम्र में आईपीएल मैच खेला था.

ये पांच खिलाड़ी हैं ipl में सबसे उम्रदराज, देखें लिस्ट 7

लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने 44 साल 219 दिन की उम्र में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला.

ये पांच खिलाड़ी हैं ipl में सबसे उम्रदराज, देखें लिस्ट 8

भारतीय टीम के पूर्व सफल कप्तान और सीएसके के वर्तमान कप्तान एमएस धोनी जब आईपीएल 2024 में उतरेंगे तो उनकी उम्र 42 साल 260 दिन से ज्यादा की होगी.

ये पांच खिलाड़ी हैं ipl में सबसे उम्रदराज, देखें लिस्ट 9

मुथैया मुरलीधरन ने 42 साल 35 दिन की उम्र में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला.

ये पांच खिलाड़ी हैं ipl में सबसे उम्रदराज, देखें लिस्ट 10

इमरान ताहिर ने 42 साल 29 दिन की उम्र में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला.

Exit mobile version