MS Dhoni और Hardik Pandya ‘जय-वीरू’ के लुक में आये नजर, लिखा जल्द आ रहा है शोले-2
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले T20 के लिए रांची पहुंचे हार्दिक पांड्या ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की. उन्होंने माही के साथ एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में दोनों खिलाड़ी एक बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
.टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बीच का रिश्ता जगजाहिर है. ऑलराउंडर ने कई मौकों पर अनुभवी माही को याद किया है. जैसा कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 मुकाबला धोनी के शहर रांची में 27 जनवरी को होने वाला है. इस बीच रांची आते ही हार्दिक, अपने चहेते धोनी से मिलने उनके घर जा पहुंचे.
साइड कार वाले बाइक पर सवार दिखे धोनी और हार्दिक
एमएस धोनी से मुलाकात के बाद हार्दिक पांड्या ने दोनों की एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. पांड्या और धोनी इस फोटो में एक बाइक पर बैठे हैं जो मशहूर बॉलीवुड फिल्म शोले में दिखाये गये बाइक जैसी है. पांड्या बाइक की ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं और धोनी साइड कार में बैठे हैं. हार्दिक ने फोटो के कैप्शन में लिखा- ‘शोले 2 जल्द आ रहा है’.
Also Read: IND vs NZ 2nd ODI: हार्दिक पांड्या ने एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल
भारत-न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला शुक्रवार को
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक के हाथों में टीम की कमान सौंपी गयी है. पांड्या पहले भी आयरलैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ शानदार कप्तानी रिकॉर्ड के साथ, कई विशेषज्ञों ने उन्हें पूर्णकालिक पद का प्रबल दावेदार बताया है. अब तक, वह रोहित शर्मा की अनुपस्थित में टी20 की कप्तानी करते हैं.
Sholay 2 coming soon 😉 pic.twitter.com/WixkPuBHg0
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 26, 2023
रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिया गया आराम
रोहित ने भारत को न्यूजीलैंड पर 3-0 से एकदिवसीय श्रृंखला जीत दिलायी, जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज शर्मा ने इंदौर में तीसरे मैच के दौरान तीन साल बाद अपना पहला शतक बनाया. उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप की समाप्ति के बाद से भारत के लिए एक भी टी20ई मुकाबला नहीं खेला है. रोहित और विराट कोहली दोनों ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए प्रदर्शन नहीं किया है और चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. यह संभावना है कि पांड्या निकट भविष्य में टी20 टीम का नेतृत्व कर सकते हैं.