Loading election data...

MS Dhoni and Sakshi Love Story: धोनी और साक्षी की लव स्टोरी के 14 साल पूरे, तसवीरें शेयर कर कह दी बड़ी बात

MS Dhoni and Sakshi Love Story साक्षी ने शादी के कार्यक्रम में धोनी के साथ अपनी कई प्यारी तसवीरें इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की. जिसमें एक तसवीर और उसमें साक्षी के लिखे कैप्शन ने फैन का ध्यान अपनी ओर खिंचा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 5:24 PM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इस समय वाइफ साक्षी (Sakshi) और बेटी जीवा (ziva dhoni) के साथ एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर गये हैं. शनिवार को धोनी को एयरपोर्ट में फैमली के साथ स्पॉट किये गये. कैप्टन कूल धोनी जहां सोशल मीडिया से दूरी बनाकर चलते हैं, तो उनकी पत्नी साक्षी हमेशा एक्टिव रहती हैं.

साक्षी ने शादी के कार्यक्रम में धोनी के साथ अपनी कई प्यारी तसवीरें इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की. जिसमें एक तसवीर और उसमें साक्षी के लिखे कैप्शन ने फैन का ध्यान अपनी ओर खिंचा.

Also Read: धोनी के पास हैं दुनिया की सबसे महंगी कार और बाइक का कलेक्शन, कीमत जान रह जाएंगे दंग

दरअसल साक्षी ने धोनी के साथ एक तसवीर शेयर की ओर लिखा, एक-दूसरे को जानते हुए 14 साल पूरे. यानी साक्षी ने अपने फैन को यह बताना चाहा है कि धोनी और उनके प्यार के 14 साल पूरे हो गये. साक्षी ने बताया दिसंबर…जब हम मिले.

साक्षी-धोनी की तसवीर पर फैन लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. कुछ फैन धोनी से उनके इंस्टाग्राम पेज पर कुछ फोटो शेयर करने की गुजारिश भी कर रहे हैं. मालूम हो धोनी सोशल मीडिया से बिल्कुल दुरी बनाकर चलते हैं. कुछ दिनों पहले ट्विटर इंडिया ने धोनी के अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिया था, जिसपर काफी बवाल हुआ, बाद में ट्विटर ने फिर से ब्लू टिक बहाल कर दिया.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी के बारे में कुछ दिनों पहले से कयास लगाये जा रहे थे कि वो आईपीएल से संन्यास ले लेंगे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में धोनी को फिर से रिटेन किया, हालांकि कैप्टन कूल की सैलरी पहले से कम हो गयी. धोनी को चेन्नई ने 12 करोड़ रुपये की सैलरी में फिर से टीम में रिटने किया. चेन्नई से धोनी को पहले 15 करोड़ रुपये मिलते थे.

गौरतलब है कि धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया. 2020 आईपीएल में पहले ही दौर में हारकर बाहर होने के बाद धोनी ने आईपीएल 2021 में शानदार वापसी की और टीम को चैंपियन बनाया.

Next Article

Exit mobile version