India vs New Zealand T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला देखने महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ जेएससीए स्टेडियम पहुंचे. एक बार कैमरा जब उनके ऊपर फोकस हुआ तो उन्होंने हाथ हिलाकर अपने फैंस का अभिवादन किया. एम एस धोनी अमिताभ चौधरी पवेलियन के कार्पोरेट बॉक्स में अपने परिवार के साथ बैठे दिखे. भारत यह मुकाबला 21 रनों से हार गया, जिससे दर्शक काफी निराश दिखे. यह टी20 में जेएससीए स्टेडियम में भारत की पहली हार है.
एमएस धोनी का स्टेडियम में मौजूद रहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जैसे ही धोनी ने हाथ हिलाया, स्टेडियम धोनी-धोनी के नारे से गूंज उठा. मैच की बात करें तो टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड की टीम ने तेज शुरुआत की और निर्धारित 20 ओवरों में 176 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में उतरी टीम इंडिया 155 रनों पर ही सिमट गयी.
Also Read: IND vs NZ T20: JSCA स्टेडियम पहुंचा MS Dhoni का क्रेजी फैन, टीम इंडिया को दी जीत की शुभकामनाएं
कीवी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने पहले शानदार अर्धशतक शतक जड़ा. उसके बाद डिरेल मिशेल के बल्ले से भी अर्धशतक निकला. इससे पहले सलामी बल्लेबाज फिन एलेन को 35 रनों पर वॉशिंगटन सुंदर ने आउट कर भारत को पहली सफलता दिलायी. सुंदर ने उसके बाद आक्रामक बल्लेबाज चैपमैन को शून्य पर आउट कर दिया. अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और शिवम मावी को एक-एक विकेट मिला.
MSD + Ranchi = 🤩
When the Ranchi crowd welcomed the legendary @msdhoni in style 😃👌#TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/40FoEDudSv
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
भारत जब 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी तो लोकल ब्वॉय ईशान किशन से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन किशन चार रन बनाकर आउट हो गये. उसके बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी का विकेट भी जल्दी-जल्दी गिर गया. सूर्यकुमार और हार्दिक ने पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन सूर्या 47 रन बनाकर आउट हो गये. सुंदर ने 28 गेंद पर 50 रन की शानदार पारी खेली लेकिन वह बेकार चली गयी.