T20 WC: टीम इंडिया के बाहर होने के बाद रांची लौटे एमएस धोनी, मेंटर के रूप में माही का नहीं चला जादू
मेंटर महेंद्र सिंह धोनी का जादू नहीं चला और टीम इंडिया केवल पांच मैच खेलकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहली बार पाकिस्तान ने हराया. फिर न्यूजीलैंड ने भी भारत को हराकर अपनी बादशाहत कायम रखी.
ICC Mens T20 World Cup 2021 टी20 वर्ल्ड कप के लिए मेंटर बनाये गये महेंद्र सिह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) टीम इंडिया के बाहर होने के बाद यूएई से अपने गृह नगर वापस लौट आये हैं. आईपीएल 2021 में अपनी फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को चौथी बार चैंपियन बनाने के बाद यूएई में ही रुक गये थे. उन्हें वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के लिए मेंटर बनाया गया था.
लेकिन बतौर मेंटर महेंद्र सिंह धोनी का जादू नहीं चला और टीम इंडिया केवल पांच मैच खेलकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहली बार पाकिस्तान ने हराया. फिर न्यूजीलैंड ने भी भारत को हराकर अपनी बादशाहत कायम रखी.
Also Read: MS Dhoni रफ्तार के शौकीन, 2.5 करोड़ की कार से 30 लाख की बाइक तक गैराज की शान
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट में वापसी नहीं कर पाया और लगातार तीन जीत के बाद 6 अंक लेकर भी टूर्नामेंट से बाहर हो गयी.
Also Read: जब दीपिका पादुकोण के प्यार में दीवाने थे MS Dhoni, इस क्रिकेटर की वजह से हुआ था ब्रेकअप!
धोनी की कप्तानी में ही भारत ने केवल एक बार जीता टी20 वर्ल्ड कप
महेंद्र सिंह धोनी एक मात्र कप्तान हैं, जिसने भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद 14 साल हो गये हैं, लेकिन भारत ने दोबारा खिताब नहीं जीता.
आईपीएल में धोनी ने चेन्नई को बनाया चैंपियन
आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चौथी बार टीम इंडिया को चैंपियन बनाया. आईपीएल 2021 में धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में केकेआर को हराकर खिताब पर कब्जा किया.
धोनी ने आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट में भारत को बनाया चैंपियन
धोनी दुनिया के एक मात्र कप्तान हैं, जिसने आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम को चैंपियन बनाया. धोनी की कप्तानी में 2007 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता, फिर 2011 में वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा किया. उसके बाद 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया.