14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni B’Day: सचिन या गांगुली नहीं इस जिगरी दोस्त ने धोनी को सिखाया ‘Helicopter Shot’ खेलना

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको बताएंगे धोनी ने हेलीकॉप्टर शॉट किससे लगाना सीखा था.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज (7 जुलाई) अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. एमएस धोनी को उनके वर्ल्ड फेमस हेलीकॉप्टर शॉट के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. फैंस धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट के दिवाने हैं. पर क्या आपको पता है धोनी को यह शॉट खेलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर या भारत के पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली ने नहीं सिखाया है. तो आखिरी धोनी ने यह शॉट खेलना कहां से सीखा आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे.

किसने सिखाया धोनी को हेलीकॉप्टर शॉट खेलना

महेंद्र सिंह दोनी को हेलीकॉप्टर शॉट खेलना उनके जिगरी दोस्त संतोष लाल ने सिखाया. इस शॉट को सीखने के धोनी संतोष को गर्म समोसे खिलाते थे. संतोष लाल महेंद्र सिंह धोनी को बचपन से जानते थे. वह टेनिस बॉल क्रिकेट में बेखौफ बल्लेबाज माने जाते थे. धोनी और संतोष दोनों एक साथ टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते थे. धोनी और संतोष दोनों रेलवे में नौकरी करते थे. संतोष ने माही के सामने एक बार हेलीकॉप्टर शॉट खेला. तभी से धोनी के मन में यह शॉट खेलने की इच्छा जगी. बाद में संतोष ने धोनी को यह शॉट खेलना सिखाया है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया धोनी के जिस शॉट को हेलीकॉप्टर शॉट कहती है. संतोष उसे थप्पड शॉट कहते थे.

संतोष का हुआ देहांत

दुख की बात यह है कि धोनी को हेलीकॉप्टर शॉट सीखाने वाले संतोष अब इस दुनिया में नहीं है. संतोष को पैंक्रियास में सूजन की बीमारी थी. जब धोनी को इस बात का पता चला तो उन्होंने संतोष के बेहत इलाज के लिए रांची टू दिल्ली एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया था हालांकि बदकिस्मती से मौसम खराब था और हेलीकॉप्टर को वाराणसी में ही उतारना पड़ा उस वक्त संतोष की हालत बुरी तरह बिगड़ गई और महज 32 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

Also Read: MS Dhoni B’Day: क्यों 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं महेंद्र सिंह धोनी, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें