MS Dhoni Birthday: धोनी के बर्थडे पर सुरेश रैना और जडेजा ने खास अंदाज में दी बधाई, माही के लिए लिखा स्पेशल नोट
MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना ने अपने कप्तान को खास अंदाज में ट्वीट करते हुए बधाई दी है. साथ ही उन्होंने माही के लिए स्पेशल नोट भी लिखा है.
MS Dhoni Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज (7 जुलाई) अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपनी कप्तानी में तीन आईसीसी ट्रॉफी जितवाने वाले धोनी की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के महान कप्तानों में की जाती है. माही के जन्मदिन पर दुनिया भर के फैंस और कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी उनको जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. इस मौके पर उनके साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना ने बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.
जल्द ही मिलते हैं यलो कलर में: रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को उनके बर्थडे पर ट्वीट कर बधाई दी. जडेजा ने धोनी के साथ एक फोटो को पोस्ट किया और लिखा, ‘साल 2009 से लेकर आज तक और हमेशा के लिए मेरे गो टू मैन. माही भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. जल्द मिलते हैं फिर से यलो कलर में.’
My go to man since 2009 to till date and forever. Wishing you a very happy birthday mahi bhai.🎂see u soon in yellow💛 #respect pic.twitter.com/xuHcb0x4lS
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) July 7, 2023
Captain. Leader. Legend! 🙌
Wishing @msdhoni – former #TeamIndia Captain & one of the finest to have ever graced the game – a very happy birthday 🎂
Here's a birthday treat for all the fans – 7️⃣0️⃣ seconds of vintage MSD 🔥 🔽https://t.co/F6A5Hyp1Ak pic.twitter.com/Nz78S3SQYd
— BCCI (@BCCI) July 7, 2023
सुरेश रैना ने यूं दी धोनी को जन्मदिन की बधाई
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे बड़े भाई एमएस धोनी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पिच पर एक साथ समय बिताने से लेकर हमारे सपनों को पूरा करने तक, हमने जो बॉन्ड बनाई है वह कभी नहीं टूट सकती है. एक दोस्त और लीडर होने के नाते आपकी जो ताकत है. उसने मुझे लाइफ में बहुत गाइड किया है. आने वाले कल में आप खूब एन्जॉय करें, खूब सफल हुए और आपकी अच्छी सेहत बनी रहे. इसी तरह लीड करते रहे, चमकते रहे और अपने जादू को हर तरफ फैलाते रहे.’
Happy birthday to my big brother @msdhoni ! 🎉 From sharing the pitch to sharing our dreams, the bond that we've created is unbreakable. Your strength, both as a leader and as a friend, has been my guiding light. May the year ahead bring you joy, success, and good health. Keep… pic.twitter.com/0RJXCKEz7B
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) July 6, 2023
धोनी का शानदार क्रिकेट करियर
एमएस धोनी ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती है और ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं. हालांकि उन्होंने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी क्रिकेट डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.01 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 350 वनडे मैचों की 297 पारियों में 50.06 की औसत से 10773 रन बनाए हैं. वहीं धोनी ने 98 टी20 मैचों की 85 पारियों में 37.06 की औसत से 1617 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए हैं.