MS Dhoni ने जब तोड़ दी थी बॉलर की उंगलियां, CSK दिग्गज ने धोनी की हीटिंग पावर पर किया बड़ा खुलासा

IPL 2023, MS Dhoni: एमएस धोनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 का पहला मैच खेलने के लिए फिट हैं या नहीं यह कहना मुश्किल है. लेकिन फैंस सीएसके का नेतृत्व करते हुए क्रिकेट के मैदान पर दिग्गज क्रिकेटर की वापसी देखने के लिए बेताब हैं.

By Sanjeet Kumar | March 31, 2023 11:22 AM

IPL 2023, MS Dhoni: आईपीएल के 16वें सीजन की आज (31 मार्च) से शुरुआत होने जा रही है. लीग का पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह सीजन सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए बेहद अहम होने वाला है. माना जा रहा है कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है. इस बीच धोनी के दोस्त और सीएसके के पूर्व दिग्गज रॉबिन उथप्पा ने धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए एक रोचक कहानी बताई है.

धोनी लंबे-लंबे छक्के लगा रहे थे

रॉबिन उथप्पा ने पिछले साल ही क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. सीएसके में धोनी के टीममेट रहे उथप्पा ने जियो सिनेमा पर धोनी से अपनी पहली मुलाकात की कहानी साझा की है. उन्होंने कहा, ‘पहली बार मैंने एमएस को 2003 में एनसीए बैंगलोर में एक भारतीय शिविर में देखा था. वह मुनाफ पटेल के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे जब वह स्लिंग एक्शन के साथ तेज गेंदबाजी करते थे. अन्य तेज गेंदबाज भी गेंदबाजी कर रहे थे. एमएस बल्लेबाजी कर रहे थे और उन पर लंबे-लंबे छक्के लगा रहे थे. कुछ गेंदें स्टेडियम के बाहर भी गईं. वहीं, इस दौरान उन्होंने श्रीधरन श्रीराम को घायल कर दिया.’

धोनी ने तोड़ दी श्रीराम की उंगुलियां

उथप्पा ने आगे कहा, ‘स्पिनर श्रीराम उन्हें गेंदबाजी कर रहे थे और धोनी ने क्रीज के बाहर निकलकर गेंद को जोर से मारा. श्रीराम ने हाथ से छुआ और गेंद 10-20 गज पीछे चली गई. हमें लगा कि श्रीराम गेंद के पीछे दौड़ रहे हैं, लेकिन वह गेंद के पीछे भागा और सीधे ड्रेसिंग रूम में चला गया क्योंकि उसकी दो उंगलियां टूट गई थीं. हम सभी को इस बात का अंदाजा था कि एमएस गेंद को कितनी जोर से हिट करता है. तब मुझे पता था कि वह भारत के लिए खेलेगा. वह एक शानदार बल्लेबाज है.’

Also Read: IPL 2023: आज से शुरू होगा आईपीएल का संग्राम, यहां जानें नये नियम से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की सभी जानकारी
धोनी बिना चिकन के बटर चिकन खाते थे

बता दें कि उथप्पा और धोनी ने भारत और सीएसके के लिए एक साथ काफी मैच खेले हैं. उथप्पा ने संन्यास से पहले यलो आर्मी के साथ दो सीजन खेले थे. दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने खुलासा किया कि कैसे वह अपने करियर के शुरुआती दौर में धोनी के करीबी दोस्त बन गए. ‘हम 2004 में दोस्त बने थे, लेकिन एक साथ इतना नहीं खेले. मैं तब भी एक U19 क्रिकेटर था और एमएस इंडिया ए खेल रहा था. मेरा पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा अबू धाबी में था. वहां हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए.उसके बाद हमने वेस्ट इंडीज में काफी समय साथ बिताया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम दोनों कपड़ों के शौकीन थे. हम बहुत खरीदारी करने जाते थे. हम एक साथ खाते थे. हमारा एक ग्रुप था जिसमें सुरेश रैना, इरफान पठान, आरपी सिंह, पीयूष चावला, मुनाफ पटेल, एमएस और मैं था. हम हर दिन दाल मखनी, बटर चिकन, जीरा आलू, और रोटी ऑर्डर करते थे, लेकिन एमएस खाने के मामले में बहुत अलग था. वह बिना चिकन के बटर चिकन खाते थे और सिर्फ ग्रेवी से संतुष्ट थे. अगर उनके पास चिकन था तो वे रोटी नहीं खाते थे. वह जरा सा भी नहीं बदला है. वह अब भी वैसा ही है जैसा कि मैं उससे पहली बार मिला था. वह बहुत सरल है.’

Next Article

Exit mobile version