13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni: माही के घर आयी नयी सवारी, डिलीवरी लेने के बाद राइड करते नजर आए MSD, देखें तस्वीर

MS Dhoni : टीवीएस रॉनिन बाइक पर महेंद्र सिंह धोनी राइड के दौरान काफी खुश नजर आए. साथ ही माही की यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगी. बता दें कि TVS मोटर कंपनी ने पिछले साल नई Ronin मोटरसाइकिल लॉन्च की थी.

MS Dhoni: कैप्टन कूल का बाइक के प्रति प्यार किसी से छिपा हुआ नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी एक बाइक लवर के तौर पर भी जाने जाते है. स्पोर्ट्स बाइक हो या क्लैसी बाइक, माही को अगर वो पसंद आ गयी तो वो उनका हो जाता है. साथ ही धोनी के घर में भी बाइक और कार की अच्छी खासी कलेक्शन है. और इसी में अब एक गाड़ी और जुड़ गयी है. जी हां, माही ने एक नयी गाड़ी खरीदी है. टीवीएस की नयी रॉनिन बाइक का क्रेज बढ़ने वाला है! शायद हां, क्योंकि धोनी ने अपने बाइक कलेक्शन में इसे जोड़ लिया है.

विमल सुंबली ने ट्वीट कर दी जानकारी

विमल सुंबली ने ट्वीट कर कहा कि एमएस धोनी #अनस्क्रिप्टेड रहना पसंद करते हैं. आगे उन्होंने लिखा कि आज हमने एमएस धोनी को एक नया #TvsRonin उपहार में देकर टीवीएस प्रीमियम मोटरसाइकिल परिवार में उनका स्वागत किया. साथ ही ट्वीट में लिखा गया कि एक क्रिकेट के दिग्गज को एक ऐसी मोटरसाइकिल से मिलते देखना रोमांचक था. एमएस धोनी को हार्दिक बधाई! बता दें महेंद्र सिंह धोनी ने इस बाइक की सवारी भी की.

राइड के दौरान काफी खुश नजर आए धोनी

टीवीएस रॉनिन बाइक पर महेंद्र सिंह धोनी राइड के दौरान काफी खुश नजर आए. साथ ही माही की यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगी. बता दें कि TVS मोटर कंपनी ने पिछले साल नई Ronin मोटरसाइकिल लॉन्च की थी. इसे रोनिन एसएस, रोनीन डीएस और रोनीन टीडी नाम के तीन प्रकारों में प्रस्तुत किया गया है, एक शीर्ष संस्करण की कीमत 1,49,000 रुपये से लेकर 1,70,650 रुपये तक है.

Also Read: MS Dhoni के ट्रैक्टर चलाने वाले फोटो पर रवींद्र जडेजा ने किया मजेदार कमेंट, फैंस भी ले रहे मजे, देखें VIDEO मोटरसाइकिल पूरी तरह से एक नए चेसिस पर बनाई गई

यह स्क्रैम्बलर-स्टाइल मोटरसाइकिल पूरी तरह से एक नए चेसिस पर बनाई गई है और इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) के साथ सेगमेंट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक में पहली बार आती है जो अपनी तरह का पहला साइलेंट स्टार्ट सिस्टम भी पेश करती है. टीवीएस मोटरसाइकिल के ब्रांड एंबेसडर एमएस धोनी ने अब नई टीवीएस रोनीन की डिलीवरी ले ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें