MS Dhoni की होगी राजनीति में इंट्री? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मामले पर खुलकर की बात

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी एक अच्छे राजनीतिज्ञ हो सकते हैं. ये कहना है बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का. राजीव शुक्ला ने धोनी के राजनीति में आने के बारे में खुलकर बात की.

By AmleshNandan Sinha | February 2, 2025 3:46 PM
an image

MS Dhoni: एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी पहले ही संन्यास ले लिया है, हालांकि इसके बावजूद वह अब भी भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं. दुनियाभर में उनके करोड़ो फैंस हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती है. 2007 का विश्व टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने धोनी की कप्तानी में ही जीती है. धोनी तीन अलग-अलग सीमित ओवरों के ICC टूर्नामेंट जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं. कई बार ऐसी अफवाहें उड़ी हैं, जिनमें धोनी के राजनीति में आने की चर्चा की गई है. हालांकि अब तक ऐसा देखने को नहीं मिला है. अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और राजनेता राजीव शुक्ला ने धोनी के राजनीति में आने पर अपनी राय रखी है.

धोनी में एक अच्छे राजनीतिज्ञ होने की क्षमता : राजीव शुक्ला

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल ही में धोनी की एक अच्छे राजनीतिज्ञ होने की क्षमता के बारे में बात की. यूट्यूब पर बीयरबाइसेप्स से बात करते हुए उन्होंने भविष्यवाणी की कि धोनी ‘एक अच्छे राजनीतिज्ञ बन सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि धोनी राजनेता बन सकते हैं. यह उन पर निर्भर करता है कि वह राजनीतिज्ञ बनेंगे या नहीं. मुझे हमेशा लगता था कि सौरव गांगुली बंगाल की राजनीति में प्रवेश करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. धोनी राजनीति में भी अच्छे हो सकते हैं. वह आसानी से जीत जाएंगे, वह काफी लोकप्रिय हैं.’

एकबार फिर दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन बना भारत, इस बार बेटियों ने बुलंद किया झंडा

अब हेड कोच पर चला BCCI का चाबुक, गौतम गंभीर के असिस्टेंट पर साथ यात्रा करने पर लगा बैन!

धोनी ने राजनीति में आने की अफवाहों को कर दिया था खारिज

राजीव शुक्ला ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह राजनीति में प्रवेश करेंगे या नहीं, यह पूरी तरह से उनके हाथ में है.’ शुक्ला ने धोनी के साथ हुई एक दिलचस्प बातचीत का भी खुलासा किया, जब पूर्व भारतीय कप्तान के चुनाव लड़ने की अफवाह उड़ी थी. उन्होंने बताया, ‘मैंने उनसे एक बार पूछा कि मैंने सुना है कि वह लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ने जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा ‘नहीं, नहीं, नहीं’.’

प्रसिद्धि से दूर रहना धोनी का स्वभाव, इसलिए राजनीति से हैं दूर

राजनीति से धोनी की दूरी को समझाने की कोशिश करते हुए शुक्ला ने बताया कि धोनी का ‘छिपे रहने का स्वभाव’ है. उन्होंने कहा, ‘छिपे रहना उनका स्वभाव है, वह अपने साथ मोबाइल फोन भी नहीं रखते. बीसीसीआई के चयनकर्ताओं के लिए उनसे संपर्क करना भी मुश्किल था, क्योंकि उनके पास मोबाइल नहीं था.’ उन्होंने कहा, ‘प्रसिद्धि से दूर जाना या जो भी उनका स्वभाव है, यह उनका स्वभाव है. वह कोई संन्यासी नहीं है. वह हर काम गंभीरता से करते हैं, उसमें कोई हल्कापन नहीं है.’

2025 आईपीएल में भी सीएसके के लिए खेलेंगे धोनी

43 वर्षीय खिलाड़ी को सीएसके ने रिटेन किया है और वह आईपीएल 2025 में वापसी करेंगे. पिछले सीजन में ऐसी अफवाह उड़ी थी कि धोनी आईपीएल से संन्यास लेने वाले हैं, लेकिन उन्होंने आईपीएल से संन्यास की घोषणा नहीं की है, इसलिए उनके राजनीति में भाग लेने की संभावना अभी नहीं है. एक बार जब धोनी खेल के मैदान से दूर हो जाएंगे तो इस बात की थोड़ी संभावना बन सकती है.

Exit mobile version