‘MS Dhoni अभी 3-4 साल और IPL खेलेंगे’, चाहर के बाद शेन वॉटशन ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान
IPL 2023, Shane Watson on MS Dhoni: एमएस धोनी के आईपीएल 2023 के बाद संन्यास लेने के खबरों के बीच CSK के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'धोनी अभी कम से कम तीन से चार साल और आईपीएल खेल सकते हैं.'
IPL 2023, Shane Watson on MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. वहीं, आईपीएल 2023 के आगाज से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएसके को चार बार आईपीएल का खिताब जीता चुके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. जिसे लेकर कई पूर्व और सक्रिय क्रिकेटर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज शेन वॉटसन ने भी धोनी के आईपीएल में भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि ‘मुझे नहीं लगता है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल होगा. धोनी इतने फिट हैं कि वह अगले तीन या चार साल और आईपीएल खेल सकते हैं.’
धोनी अभी 3-4 साल और आईपीएल खेलेंगे
दोहा में जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे शेन वॉटसन ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘मैंने सुना है कि यह एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल है, लेकिन मुझे नहीं लगता. एमएस धोनी अगले तीन से चार साल तक खेल सकते हैं. वह अभी भी बहुत फिट हैं और वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कर रहे हैं. उनका नेतृत्व बहुत अच्छा है. कुछ ऐसा जो उनके खेल जितना अच्छा है. उनकी फिटनेस और खेल को पढ़ने की उनकी काबलियन उन्हें एक अच्छा लीडर बनाती है. मैदान पर उनके कौशल बहुत बढ़िया हैं. वह सीएसके की सफलता के मुख्य कारणों में से एक हैं.’
धोनी जानते हैं कि उन्हें कब रिटायर होना है: दीपक चाहर
वहीं, दीपक चाहर ने हाल ही में धोनी को लेकर बात करते हुए कहा, ‘किसी ने यह नहीं कहा है कि यह धोनी का अंतिम साल होगा. उम्मीद है वह और खेलेंगे. हम ऐसी कोई बात नहीं जानते हैं. हम चाहते हैं कि वह जितना खेल सकें खेलें.’ चाहर ने आगे कहा, ‘धोनी जानते हैं कि उन्हें कब रिटायर होना है. हमने ऐसा देखा है जब उन्होंने टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. यह कोई और नहीं जानता. मुझे उम्मीद है कि वह खेलना जारी रखेंगे. उनके नेतृत्व में खेलना सौभाग्य की बात है. उनके साथ खेलना एक सपना रहा है. वह अच्छी लय में है. आप देखेंगे कि जब वह इस साल आईपीएल में बल्लेबाजी करेंगे’
Also Read: IPL 2023: चेपॉक स्टेडियम में CM स्टालिन और MS Dhoni ने नए स्टैंड का किया उद्घाटन, CSK ने शेयर की तस्वीरें
आईपीएल 2008 से ही CSK के साथ जुड़े हैं धोनी
गौरतलब है कि एमएस धोनी साल 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बने हुए हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में अब तक चार बार सीएसके को आईपीएल का खिताब जीताया है. टीम ने पिछली बार 2021 में धोनी के नेतृत्व में आईपीएल का खिताब जीता था. हालांकि, पिछले सीजन में सीएसके ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. फ्रेंचाइजी 10 टीमों की लीग में नौवें स्थान पर रही. ऐसे में इस सीजन सीएसके अच्छा प्रदर्शन कर और एक और ट्रॉफी नाम करना चाहेगी.