एमएस धोनी ने बदली इंस्टा डीपी, लिखा- ‘भाग्य है मेरा मैं एक भारतीय हूं’
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनात रहा है.आजादी के अमृत महोत्सव पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के साथ सभी देशवासीयों ने अपने घर तिरंगा फहरा दिया है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल का डीपी बदलकर, तिरंगे की फोटो लगाई है.
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न मनाते हुए पूरा भारत तिरंगे के रंग में रंग गया है. आजादी के अमृत महोत्सव पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के साथ सभी देशवासीयों ने अपने घर तिरंगा फहरा दिया है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल का डीपी बदलकर, तिरंगे की फोटो लगाई है. आमतौर पर सोशल मीडिया से दूर रहने वाले धोनी ने जब अपनी डीपी बदली तो इससे काफी लोग हैरान भी हुए.
धोनी ने दो साल बाद बदली अपनी डीपी
एमएस धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन आजादी के 75 साल के जश्न में शामिल होने के लिए उन्होंने तकरीन दो साल बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का डीपी बदली है. धोनी ने फोटो और वीडियो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर भारतीय ध्वज को अपनी प्रोफाइल तस्वीर के रूप में लगाया है. धोनी ने तिरंगे की तस्वीर लगाते हुए लिखा है- ‘भाग्य है मेरा, मैं एक भारतीय हूं’. यह लाइन उनकी प्रोफाइल पिक्चर में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत तीनों भाषाओं में लिखी हुई है. इससे धोनी के फैंस के खुशी का ठिकाना न रहा, क्योंकि ‘माही’ कुछ भी करते हैं तो उनके करोड़ों फैंस के लिए ये एक जश्न मनाने का मौका होता है.
धोनी में कूट-कूट कर भरी है देशभक्ति की भावना
एमएस धोनी के अंदर देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है. वो भारतीय सेना की टेरिटोरियल आर्मी में हॉनरी पोस्ट पर लेफ्टिनेंट कर्नल का रैंक रखते हैं. उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पर भी इंडियन आर्मी के रंग का कैमोफ्लाज बना हुआ है. इसके अलावा विकेटकीपिंग के दौरान भी उन्हें कई बार आर्मी के रंग के गल्वस पहने देखा गया है. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीते थे. अगस्त 2020 में धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान से संन्यास ले लिया था.