Loading election data...

IPL 2021: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, धौनी के लिए फैंस के आंखों में आए आंसू

वीडियो में कहा गया कि टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा तो उनकी टीम दमदार वापसी करेगी और जैसी शुरूआत की, वैसा ही अंत करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2021 8:51 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन को 4 मई को स्थगित कर दिया गया है. इस सीजन में जिन टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया उसमें महेन्द्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) भी शामिल हैं. पिछले साल अपने निराशाजनक प्रदर्शन को काफी पिछले छोड़ते हुए धौनी के नेतृत्‍व वाली सीएसके ने 7 मैचों में 5 जीत दर्ज की और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर काबिज है. वहीं अब टीम ने आईपीएल 2021 की अपनी पूरी यात्रा एक वीडियो के जरिये दिखाकर फैंस को भावुक कर दिया.

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1391757120605851652
Also Read: दिनेश कार्तिक ने लगवायी वैक्सीन तो इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने किया ट्रोल, मिला तगड़ा जवाब

सोमवार को सीएसके के ट्विटर हैंडल ने आईपीएल 2021 में टीम की अभी तक की यादगार यात्रा का लगभग पांच मिनट का एक वीडियो साझा किया. यह वीडियो चेन्नई में दिग्गज कप्तान धौनी के आगमन के साथ शुरू होता है. धौनी के अलावा, सुरेश रैना, रुतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायडू, दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा और सैम करन को भी दिखाया गया है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे कप्‍तान एमएस धोनी ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर की एक फोटोशूट के दौरान मजे लिए। धोनी ने कहा कि तेज गेंदबाज की शर्ट इतनी छोटी है कि पूर्व कप्‍तान की बेटी जीवा को यह एकदम फिट आएगी. वीडियो में यह भी कहा गया है कि जब भी टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा तो उनकी टीम दमदार वापसी करेगी और जैसी शुरूआत की, वैसा ही अंत करेगी.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कोराना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में शामिल हो गई और उसने 450 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की व्यवस्था की. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीमों में से एक धौनी की अगुवाई वाली सीएसके के पास पिछले साल काफी औसत प्रदर्शन किया था. 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से तीन बार के चैंपियन ने अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर थी.

Next Article

Exit mobile version