T20 World Cup 2021: धोनी बने टीम इंडिया के मेंटर, तो सुनील गावस्कर को सताने लगा इस बात कर डर
भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने धोनी को मेंटर बनाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक ओर कहा कि धौनी के मेंटर बनाये जाने से भारतीय टीम का मनोबल बढ़ेगा. लेकिन दूसरी ओर गावस्कर को बड़ी चिंता भी समाने लगी है.
T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम की घोषणा बीसीसीआई ने कर दी है. पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का मेंटर बनाया गया है. धोनी की टीम इंडिया में वापसी की मिली-जुली प्रतिक्रया भी आने लगी है.
भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने धोनी को मेंटर बनाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक ओर कहा कि धौनी के मेंटर बनाये जाने से भारतीय टीम का मनोबल बढ़ेगा. लेकिन दूसरी ओर गावस्कर को बड़ी चिंता भी समाने लगी है.
उन्होंने कहा है कि मेंटर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी की वापसी से भारतीय टीम का मनोबल बढ़ेगा, लेकिन अगर उनके और मुख्य कोच रवि शास्त्री के बीच मतभेद हुए तो टी20 विश्व कप में टीम पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है.
Also Read: T20 World Cup 2021 : धौनी की टीम इंडिया में वापसी, मैदान के बाहर रहकर लगाएंगे चौके-छक्के
गावस्कर ने आज तक से बातचीत में कहा , धोनी की नियुक्ति से भारतीय टीम का मनोबल बढ़ेगा. भारत ने उनकी कप्तानी में 2011 विश्व कप और 2007 टी20 विश्व कप जीते हैं. गावस्कर ने कहा, उनके पास अपार अनुभव है और वह सब कुछ जानते हैं. उनके जैसा विस्फोटक बल्लेबाज उनके दौर में कोई नहीं हुआ.
उन्होंने कहा , लेकिन अगर टीम चयन या रणनीति को लेकर रवि और धोनी में मतभेद हुए तो इसका उलटा असर भी हो सकता है. मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा नहीं हो. रवि और धोनी समान रूप से सोचते हैं तो भारत को इसका बहुत फायदा होगा.
गावस्कर को अपना दौर याद आ गया. उन्होंने बताया कि 2004 में सलाहकार के तौर पर उनकी नियुक्ति ने तत्कालीन कोच जॉन राइड के जेहन में असुरक्षा भर दी थी. उन्होंने कहा , मुझे टीम का सलाहकार बनाया गया था जिसे आज मेंटर कहते हैं. जॉन राइट नर्वस हो गया. उसने सोचा कि मैं उसकी जगह ले लूंगा. यहां हालांकि मामला अलग है और रवि को पता है कि धोनी की कोचिंग में दिलचस्पी नहीं है.