2019 में न्यूजीलैंड से हार के बाद बच्चों की तरह रोने लगे थे धोनी, भारतीय फैन्स को लगा था बड़ा झटका
2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा दिया था. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ ने खुलासा करते हुए बताया था कि भारत की हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी बच्चों की तरह रोने लगे थे.
वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी. 4 साल के बाद वर्ल्ड कप में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. भारत के लिए यह मैच काफी अहम होगा, ऐसा इसलिए क्योंकि 2019 में पहले सेमीफाइनल मैच में ही न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था और ट्रॉफी की रेस से बाहर कर दिया था.
2019 में हार के बाद बच्चों की तरह रोए थे एमएस धोनी
2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा दिया था. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ ने खुलासा करते हुए बताया था कि भारत की हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी बच्चों की तरह रोने लगे थे. धोनी के साथ-साथ ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के भी आंसू थम नहीं रहे थे.
भारतीय ड्रेसिंग रूम में छाई थी मायूसी
2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूप में मायूसी छाई हुई थी. खिलाड़ियों को रो-रोकर बुरा हाल था. हार्दिक पांड्या, पंत और धोनी के आंसू थम नहीं रहे थे.
मैदान पर ही रोने लगे थे धोनी
न्यूजीलैंड के 239 रन का पीछा करने जब भारतीय टीम मैदान पर उतरी तो शुरुआत बेहद खराब रही. 5 रन पर भारतीय टीम के टॉप तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली एक-एक रन ही बना पाए. ऋषभ पंत 32 और हार्दिक पांड्या 32 रन बनाकर टीम के स्कोर को 92 तक पहुंचाया, लेकिन उसके बाद दोनों खिलाड़ी आउट हो गए. फिर धोनी और रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 208 तक पहुंचाया. लेकिन जडेजा 77 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद धोनी भारत की आखिरी उम्मीद बचे थे. लेकिन दो रन लेने की कोशिश में धोनी रन आउट हो गए. इस तरह भारत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई. पवेलियन लौटते समय धोनी मैदान पर ही रोने लगे थे. उस मैच में धोनी ने 72 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 1 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए थे.
फैन के सवाल पर धोनी ने खोला राज
हाल में महेंद्र सिंह धोनी से एक फैन ने 2019 सेमीफाइनल के बारे में पूछा था, तो सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि जब आप करीबी मैच हारते हैं, तो भावनाओं पर कंट्रोल रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. धोनी ने बताया, हर मैच को लेकर वो अपना प्लान पहले से तैयार रखते हैं और उनके लिए यह आखिरी मैच था. इसलिए जब मैं आउट हुए तो खुद को संभाल नहीं पाया.
2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया था
2019 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हुई थीं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट चटकाकर 239 रन पर ही ढेर कर दिया था. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय 49.3 ओवर में 221 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी.