एमएस धोनी की CSK में नहीं मिला था खेलने को, अब ताबड़तोड़ पारी खेलकर दिया करारा जवाब

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी निशांत सिंधू दलीप ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने पहले मैच में ही नॉर्थ जोन के लिए शानदार शतक जड़ा है. अपनी 150 रनों की पारी में सिंधू ने 18 चौके और तीन छक्के जड़े. निशांत को आईपीएल 2023 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

By AmleshNandan Sinha | June 29, 2023 8:12 PM

एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 संस्करण में पांचवी बार आईपीएल का खिताब जीता. टीम में एक ऑलराउंडर निशांत सिंधू (Nishant Sindhu) भी थे, जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. निशांत को सीएसके ने मिनी नीलामी में 60 लाख रुपये में टीम में शामिल किया था. निशांत पूरे सीजन बेंच पर बैठे रहे. अब सिंधू दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में धमाल बचा रहे हैं. हरियाणा के इस खिलाड़ी को नॉर्थ जोन की टीम में रखा गया है.

निशांत ने बनाये 150 रन

दलीप ट्रॉफी मैच के शुरुआती दो दिनों में अनुभवी नॉर्थ जोन ने नॉर्थईस्ट की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ने नॉर्थ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 540 रन बनाये. निशांत सिंधू टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अपनी पारी में निशांत ने 18 चौके और तीन छक्के लगाये. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नॉर्थईस्ट ने तीन विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाये हैं.

Also Read: MS Dhoni को ट्विटर पर सैल्यूट क्यों कर रहा है कैंडी क्रश सागा?
ध्रुव शौरी और हर्षित राणा ने भी जड़े शतक

नॉर्थ जोन की ओर से सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने भी शतकीय पारी खेली. उन्होंने 135 रनों की अपनी पारी में 22 चौके लगाये. टीम की ओर से तीसरे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हर्षित राणा थे. राणा ने 12 चौके और नौ छक्कों की मदद से 86 गेंद पर नाबाद 122 रन बना डाले. उनका स्ट्राइक रेट 141.86 रहा. निशांत की बल्लेबाजी ने क्रिकेट के जानकारों की फिर एक बार जगाया. कईयों ने कहा कि उसे मौका नहीं देना सीएसके लिए बड़ी भूल थी.

पहले दिन निशांत सिंधू ने बनाये 76 रन

सिंधू ने मैच के पहले दिन छठे नंबर पर बल्लेबाज करते हुए 76 रन बनाये. दूसरे दिन उन्होंने अपना शतक पूरा किया, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका तीसरा शतक है. सिंधू अपना 13वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे हैं. सिंधू ने इस मैच में अब तक गेंद नहीं थामा है, हालांकि, गेंदबाजी में भी सिंधू का शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अब तक 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 25 विकेट चटकाये हैं. सिंधू 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के उप-कप्तान भी थे. इसी टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी जीती थी. फाइनल में सिंधू ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

Next Article

Exit mobile version