एमएस धोनी का ‘सबसे प्यारा वीडियो’ इंटरनेट पर वायरल, ‘माही’ की गोद में बैठी है एक छोटी सी बच्ची

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी शायद ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करते हैं, लेकिन वह हर समय सोशल मीडिया पर छाए जरूर रहते हैं. उनके फैंस और करीबी लोग उनसे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर समय-समय पर पोस्ट करते रहते हैं, जिसे खूब पसंद किया जाता है.

By AmleshNandan Sinha | August 14, 2023 8:19 PM

क्रिकेट का मैदान हो या मैदान के बाहर महेंद्र सिंह धोनी एक चैंपियन हैं. जहां क्रिकेट के मैदान पर उनके कारनामों ने उन्हें खेल के सबसे महान कप्तानों में से एक बना दिया है, वहीं मैदान के बाहर उनकी लोकप्रियता उन्हें देश में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली हस्तियों में से एक बनाती है. चाहे वह अपने प्रोडक्शन हाउस के फिल्म प्रमोशन के दौरान हो या रांची में सड़क पर गाड़ी चलाते हुए, धोनी जहां भी जाते हैं सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. हालांकि वह सोशल मीडिया पर शायद ही कभी कुछ पोस्ट करते हैं, लेकिन उनके प्रशंसक और करीबी सहयोगी अक्सर दुनिया को पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की ताजा झलक दिखाते रहते हैं.

सुमीत कुमार बजाज ने शेयर किया वीडियो

एमएस धोनी ने जुड़े वीडियो और फोटो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. हालांकि, आम तौर पर हाल के दिनों में धोनी के साथ उनकी कार वाली पोस्ट ही वायरल हुई हैं. हाल ही में इंटरनेट पर सामने आए एक वीडियो में धोनी को एक छोटी बच्ची के साथ देखा जा सकता है. सुमीत कुमार बजाज ने सबसे पहले वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा,’यह सब आज के बारे में है, बहुत-बहुत धन्यवाद माही सर, इस अनमोल पल को कैद करने के लिए @abi_veins को धन्यवाद.’ इस पोस्ट ने खूब सुर्खियां बटोरीं.

Also Read: जानिए एमएस धोनी के विंटेज कार की खासियत, 1973 में सिर्फ 4,800 मॉडल का हुआ था निर्माण
हार्दिक पांड्या की हुई थी आलोचना

कुछ लोगों ने इस वीडियो को धोनी का ‘सबसे प्यारा वीडियो’ भी करार दिया है. हाल ही में धोनी का नाम एक अजीबोगरीब वजह से सोशल मीडिया पर छाया रहा. दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी-20 मैच के दौरान युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को अर्धशतक बनाने का मौका नहीं दिने से भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या की काफी आलोचना हुई. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने हार्दिक को पूर्व कप्तान धोनी से सीखने की सलाह दी. उस मुकाबले में जब वर्मा नाबाद 49 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब स्ट्राइक पर मौजूद पंड्या ने छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया.



तिलक वर्मा ने किया कमाल

भारत यह मुकाबला तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी के दम पर आराम से जीत गया, लेकिन हार्दिक की आलोचना से सोशल मीडिया पर सैलाब आ गया. कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा पंड्या को इस कृत्य के लिए ‘स्वार्थी’ कहा गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे उदाहरण पोस्ट किए जब पूर्व कप्तान धोनी ने खिलाड़ियों के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया. बता दें कि धोनी युवा खिलाड़ियों को हमेशा प्रमोट करने के लिए जाने जाते हैं.

कोहली और धोनी का उदाहरण

एक उदाहरण जो अक्सर दिया जाता था वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2014 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल का मुकाबला था. जहां धोनी और विराट कोहली क्रीज पर थे. जब भारत को मैच जीतने के लिए सात गेंदों पर केवल एक रन की जरूरत थी तब धोनी एक गेंद का सामना कर रहे थे. उन्होंने गेंद का बचाव किया और कोहली को स्ट्राइक पर ले आए. कोहली उस समय 42 गेंदों पर 67 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. धोनी ने कोहली को इशारा करते हुए कहा, ‘आप इसे खत्म करें’. माही के इस बर्ताव ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया और उनके दिलों में अपनी जगह पक्की कर ली.

धोनी ने राहगीरों से पूछा रास्ता

इस समय एक और बात को लेकर धोनी चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने होम टाउन रांची के बाहर अपनी गाड़ी में सवार हैं. वह रांची आने का रास्ता भूल जाते हैं और सड़क पर गाड़ी रोककर राहगीरों से रांची का रास्ता पूछते हैं. राहगीरों ने उन्हें पहचाना और उन्हें देखकर चौंक जाते हैं. उन्हें रास्ता बताया और माही से साथ सेल्फी भी खिचवायी. माही के इस डाउन टू अर्थ रूप को देखकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हो रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है.

Next Article

Exit mobile version