19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोनी के पास हैं दुनिया की सबसे महंगी कार और बाइक का कलेक्शन, कीमत जान रह जाएंगे दंग

MS Dhoni Car and Bike Collection: धोनी के पास पुरानी से लेकर नयी गाड़ियों का अच्छा-खासा कलेक्शन है, जिनकी किमत करोड़ों में है.

Undefined
धोनी के पास हैं दुनिया की सबसे महंगी कार और बाइक का कलेक्शन, कीमत जान रह जाएंगे दंग 7

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद फैन्स में उनको लेकर क्रेज थोड़ा भी कम नहीं हुआ है. धौनी के बारे में उनके फैन्स अधिक से अधिक जानकारी जुटाने में लगे रहते हैं.

Undefined
धोनी के पास हैं दुनिया की सबसे महंगी कार और बाइक का कलेक्शन, कीमत जान रह जाएंगे दंग 8

धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट में ट्रॉफी दिलायी है. बहरहाल धोनी के बारे में सभी जानते हैं कि उन्हें गाड़ियां कितनी पंसद हैं. उनके पास पुरानी से लेकर नयी गाड़ियों का अच्छा-खासा कलेक्शन है.

Undefined
धोनी के पास हैं दुनिया की सबसे महंगी कार और बाइक का कलेक्शन, कीमत जान रह जाएंगे दंग 9

धोनी के पास सस्ती से लेकर दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों का भी कलेक्शन भी है. धौनी ने अपने 7 एकड़ में फैले फॉर्म हाउस में गाड़ियों को रखने के लिए अलग से गैरेज बना दिया है. धोनी के पास ऐसी कई गाड़ियां हैं, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है. आईये जानते हैं उन गाड़ियों के बारे में..

Undefined
धोनी के पास हैं दुनिया की सबसे महंगी कार और बाइक का कलेक्शन, कीमत जान रह जाएंगे दंग 10

पोंटिएक फायरबर्ड ट्रांस एम (Pontiac Firebird Trans Am) – पोंटिएक फायरबर्ड ट्रांस एम धौनी की महंगी कारों में से एक है. जिसकी कीमत करीब 68 लाख है. धौनी इस कार को 2020 में अपने सिग्नेचर कलेक्शन में शामिल किया.

Undefined
धोनी के पास हैं दुनिया की सबसे महंगी कार और बाइक का कलेक्शन, कीमत जान रह जाएंगे दंग 11

Porche 911 – एमएस धौनी के सिग्नेचर कलेक्शन में सबसे महंगी कारों में ग्रैंड पोर्च 911 है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार इस सुपरकार की कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपये है. इस कार की खासियत है कि यह यह 0-100 किमी / घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.5 सेकंड में पकड़ सकती है.

Also Read: Virat Kohli फिट रहने के लिए पीते हैं ‘ब्लैक वाटर’, कीमत और फायदे उड़ा देंगे आपके होश
Undefined
धोनी के पास हैं दुनिया की सबसे महंगी कार और बाइक का कलेक्शन, कीमत जान रह जाएंगे दंग 12

Hummer H2 (हमर एच2) – हमर एच2 धौनी की सबसे पसंदिदा गाड़ियों में एक है. अकसर धौनी इसी से रांची में घूमने निकल जाते हैं. Hummer H2 की कीमत लगभग 72 लाख रुपये है और यह दुनिया की सबसे पावरफुल कारों में से एक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें